मै आपका स्वागत करता हूँ आज की पोस्ट मे , जिसमे हम आपके साथ देश दुनिया के रोचक तथ्य पर चर्चा करेंगे और हर उस Facts पर बाते करेंगे जिसे हमने कई सालो से हमारी विज्ञान और टेक्नोलॉजी की मदद से एकत्रित किया है |
हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आयेगी | तो आईये कुछ नया सीखे |
1. क्या
आप जानते हैं, दो केले में 90
मिनट तक व्ययाम करने के लिए ऊर्जा होती
है ।
2. अधिक
शरमाने वाले लोग बहुत ही ज्यादा दयालु और इमानदार होते हैं ।
3. किसी भी व्यक्ति की लंबाई उसके पिता पर निर्भर करता है । जबकि उसका दिमागी क्षमता, शरीर की बनावट और भावनात्मक मजबूती मां पर निर्भर करता है।
4. दुनिया की सबसे लंबी गुफ़ा भारत के मेघालय में है यह 24.5 किलोमीटर गुफ़ा इस धरती पर सर्वाधिक बारिश के लिए मशहूर मासिनराम की हरी भरी वादियों में 13 वर्ग किलोमीटर में फैली है| फरवरी 2018 तक वेनेजुएला की 18.7 किलोमीटर लंबी इमावारी येउता दुनिया की सबसे बड़ी ऐसी गुफ़ा थी |
5. अगर
मनुष्य दो हफ्तों तक नहीं सोए तो उसकी जान भी जा सकती है ।
6. क्या
आपको पता है मनुष्य के नाखून को शुरुआती हिस्से से अंतिम हिस्से तक बढ़ने में 6
महीने लगते हैं ।
7. क्या
आप जानते हैं कि, सोने से पहले लगभग 15
मिनट संगीत सुनने से अच्छी नींद आती है और सुबह उठने में भी आसानी
होती है।
8. क्या
आपको पता है, लड़कियां लड़कों के
अपेक्षा जल्दी भाषा सीखती है और अधिक कठिन शब्दों का इस्तेमाल करती है।
9. क्या
आप जानते है, दोस्तों के साथ रहने से
आपके शरीर की 75% तक क्षमता बढ़ जाती है ।
10. जब
हम बाएं ओर करवट करके सोते है, तो हमें डरावने
सपने देखने की संभावना बढ़ जाती है, जबकि दाएं ओर करवट करके
सोने से बुरे सपने कम आते है |
No comments:
Post a Comment