Wednesday, November 17, 2021

#FACT WORLD IN HINDI (फैक्ट इमेज गैलेरी हिंदी में) पार्ट - 18

मै आपका स्वागत करता हूँ आज की पोस्ट मे, जिसमे हम आपके साथ देश दुनिया के रोचक तथ्य पर चर्चा करेंगे और हर उस Facts पर बाते करेंगे जिसे हमने कई सालो से हमारी विज्ञान और टेक्नोलॉजी की मदद से एकत्रित किया है | 

हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आयेगी | तो आईये कुछ नया सीखे |

1. क्या आपको पता है कि, गहरे बैंगनी रंग के इस सेब को 'ब्लैक डायमंड एप्पल' भी कहा जाता है । यह दुर्लभ सेब बहुत कम जगहों पर पाया जाता है । तिब्बत की पहाडिय़ों पर उगाये जाने वाला यह इतना गहरा होता है कि देखने पर काला या बैंगनी दिखाई देता है । समुद्र तल से लगभग 3100 मीटर की उंचाई पर इस सेब की खेती की जाती है । इस एक सेब की कीमत करीब 500 रुपये तक है ।



2. क्या आपको पता है कि दुनियाभर में एक ऐसा समुद्र है जो 'डेड सी' के नाम से फेमस  है । यह समुद्र जॉर्डन और इजरायल के बीच में है । इस  समुद्र की खासयित ये है कि इसमें कोई भी व्यक्ति चाहकर भी डूब नहीं सकता । इस समुद्र को 'सॉल्ट सी' भी कहा जाता है । समुद्र के पानी में नमक की मात्रा इतनी ज्यादा है कि इसमें कोई व्यक्ति डूबता नहीं है । इसका पानी बाकी समुद्रों के मुताबिक काफी खारा है 'डेड सी' के पानी में मिनरल्स काफी होते हैं । इसके पानी में नहाने से त्वचा संबंधी कई रोग खत्म हो जाते हैं । वहीं यहां पर्यटकों का अक्सर मेला लगा रहता है । और वहा लोग घंटों तक पानी में ही रहते हैं ।



3. क्या आपको पता है कि, 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस (National Voluntary Blood Donation Day) मनाया जाता है । इस दिन को मनाने की शुरुआत 1975 में 1 अक्टूबर को इंडियन सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन एण्ड इम्यूनो हेमेटोलॉजी द्वारा किया गया था । पहली बार इन्होंने ही इस दिवस को मनाया था । इसकी स्थापना 22 अक्टूबर 1971 में डॉ. जे.जी.जौली और मिसीज के स्वरूप क्रिसेन के नेतृत्व में हुई । इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक करना है ।



4. क्या आपको पता है कि, 2 अक्टूबर को हर वर्ष गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है । महात्मा गांधी का जन्म  2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था । अंग्रेजों से आजादी दिलाने में महात्मा गांधी का विशेष योगदान रहा है । इस साल महात्मा गांधी की 152वीं जयंती मनाई जाएगी । महात्मा गांधी को बापू के नाम से भी जाना जाता है । 2 अक्टूबर को हर साल अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस भी मनाया जाता है । सत्य और अहिंसा को लेकर बापू के विचार हमेशा से न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करते रहे हैं ।



5. क्या आपको पता है कि, भारत के दूसरे प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर , 1904 को हुआ था । शास्त्री जी महान लीडर थे और अपनी सादगी और अनुशासन के लिए प्रसिद्ध थे । शास्त्री जी 'जय जवान जय किसान' का नारा दिया था । इनकी जन्मतिथि स्कूली दस्तावेजों में आठ जुलाई लिखी गयी है ।



6. क्या आपको पता है कि, अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (World Teachers Day) का आयोजन 5 अक्टूबर को होता है । शिक्षक दिवस (Teacher Day) दुनिया भर में मनाया जाता है । 1994 से यूनेस्को में विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers Day) मनाया जाता है । समाज में शिक्षकों के प्रति सहयोग को बढ़ावा दिया जाए और शिक्षक की जिम्मेदारियों का अहसास कराने के लिए यूनेस्को में विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers Day) की शुरुआत की गई थी ।



7. क्या आपको पता है कि, भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्तूबर 1932 को हुई थी । वायुसेना इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाती है । दरअसल, इंडियन एयरफोर्स आधिकारिक तौर पर ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा 8 अक्टूबर, 1932 को स्थापित की गई थी । ब्रिटिश शासनकाल में IAF ने पहली उड़ान 1 अप्रैल, 1933 को भरी थी । उस समय IAF को 'रॉयल इंडियन एयर फोर्स' कहा जाता था । देश आजाद होने के बाद 1950 सरकार द्वारा इसका नाम रॉयल इंडियन एयर फोर्स से बदलकर भारतीय वायुसेना कर दिया गया । इसलिए हर साल 8 को आईएएफ डे के रूप में मनाया जाता है ।



8. क्या आपको पता है कि, 9 अक्‍टूबर, 1949 को टेरिटोरियल आर्मी के पहले कैंप का उद्घाटन हुआ था । मूल रूप से इसकी स्‍थापना 1920 में अंग्रेजों ने की थी । 'सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस' कही जाने वाली टेरिटोरियल आर्मी में वॉलंटियर्स होते हैं जिन्‍हें मिलिट्री टेनिंग मिली होती है । 'सतर्कता और शौर्य' इस फोर्स का मोटो है । जिनमें कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हैं । जैसे - एमएस धोनी, कपिल देव, मोहनलाल, सचिन पायलट आदि । टेरिटोरियल आर्मी ने 1962, 1965 और 1971 की लड़ाई में हिस्‍सा लिया है । इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं के समय जरूरी सेवाओं को बहाल करने में यह सेना अहम भूमिका निभाती है ।



9. क्या आपको पता है कि, प्रत्येक वर्ष 9 अक्टूबर को दुनिया भर विश्व डाक दिवस के रूप में मनाया जाता है । विश्व डाक दिवस को स्विट्जरलैंड के बर्न में 1874 ईस्वी में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की स्थापना की याद में मनाया जाता है । 1 जुलाई, 1876 में भारत यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का सदस्य बना था । इस सदस्यता को लेने वाला भारत एशिया का पहला देश है । 1 अक्टूबर, 1854 में भारत सरकार ने डाक के लिए एक अलग विभाग की स्थापना की थी । इस दिन को 1969 ईस्वी में जापान के टोकियो में आयोजित यूपीयू कांग्रेस में विश्व पोस्ट दिवस के रूप में आयोजित किए जाने के लिए चुना गया था ।



10. क्या आपको पता है कि, भारत में हर साल 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय डाक दिवस मनाया जाता है । यह दिन पिछले 150 वर्षों से भारतीय डाक विभाग द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका को मनाने के लिए मनाया जाता है । इंडिया पोस्ट की स्थापना 1854 में लॉर्ड डलहौजी ने की थी । भारत में पहला पोस्ट ऑफिस - 1774, कोलकाता में, स्पीड पोस्ट भारत में शुरू हुआ 1986,  मनी आर्डर सिस्टम शुरू हुआ 1880 एवं पहला डाकघर जो भारतीय सीमा के बाहर है - दक्षिण गंगोत्री, अंटार्टिका (1983) में शुरू हुआ ।



आपको देश, दुनिया की रोचक तथ्य की जानकारी प्राप्त कराते रहेंगे | आप से निवेदन है हमारे वेब पेज पर बने रहे | 

और अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज को देखते रहे | और Instagram में follow करना न भूले |

No comments:

Post a Comment