मै आपका स्वागत करता हूँ आज की पोस्ट मे, जिसमे हम आपके साथ देश दुनिया के रोचक तथ्य पर चर्चा करेंगे और हर उस Facts पर बाते करेंगे जिसे हमने कई सालो से हमारी विज्ञान और टेक्नोलॉजी की मदद से एकत्रित किया है |
हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आयेगी | तो आईये कुछ नया सीखे |
1. क्या
आपको पता है कि, हर साल 10 अक्टूबर को पूरे
विश्व में विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस मनाया जाता है । ये दिवस इसलिए मनाया जाता है
ताकि लोगों के बीच मानसिक स्वास्थ के मुद्दों के बारे में जागरुकता बढ़ सके और
मानसिक स्वास्थ्य के सहयोगात्मक प्रयासों को संगठित करने के उद्देश्य से यह दिवस
मनाया जाता है । इसकी शुरुआत 1992 में संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव रिचर्ड हंटर
और वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ की पहल पर मनाया गया था ।
2. क्या
आपको पता है कि, अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
हर साल 11 अक्टूबर को मनाया जाता है । ताकि बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों
और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके । संयुक्त राष्ट्र
ने 19 दिसंबर, 2011 को इस प्रस्ताव को पारित किया और इसके
लिए 11 अक्टूबर का दिन चुना । इस प्रकार पहला अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11
अक्टूबर, 2012 को मनाया गया और उस समय इसका थीम था "बाल
विवाह को समाप्त करना" ।
3. क्या
आपको पता है कि, भारत का पिन (PIN) कोड सिस्टम क्या है ? पिनकोड में पिन पोस्टल इंडेक्स
नंबर के लिए है । यह 6 अंकीय पिन प्रणाली को श्रीराम भीकाजी वेलणकर द्वारा 15
अगस्त 1972 को केंद्रीय संचार मंत्रालय में एक अतिरिक्त सचिव द्वारा पेश किया गया
था । पिन कोड के पहला अंक एक खास क्षेत्र या राज्य को दर्शाता है । दूसरा अंक
उप-क्षेत्र को दर्शाता है । तीसरा अंक जिले को चिन्हित करता है । अंतिम तीन अंक
डाकघर को दिखाते हैं जिसके तहत एक विशेष पता होता है ।
4. क्या
आपको पता है कि, हर साल दुनियाभर में 12
अक्टूबर को विश्व गठिया दिवस मनाया जाता है । इस दिन ही अर्थराइटिस बीमारी के बारे में जागरूकता के लिए
कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । पहली बार विश्व गठिया दिवस 12 अक्टूबर, 1996 को मनाया गया था । यह पहल पहली बार गठिया और अर्थराइटिस इंटरनेशनल (ARI)
द्वारा आयोजित किया गया था । तब से विश्व गठिया दिवस का अवसर हर साल
मनाया जाता है । विश्व गठिया दिवस एक वैश्विक जागरूकता बढ़ाने वाला दिन है ।
5. क्या
आपको पता है कि, अंतर्राष्ट्रीय दृष्टि
दिवस हर साल अक्टूबर माह के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है । यह पहली बार लायंस
क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2000 में दृष्टि प्रथम अभियान के तहत शुरू
किया गया था । इस दिन को दृष्टि हानि, अंधापन और अन्य दृष्टि संबंधी समस्याओं के बारे में जागरूकता पैदा करने
के लिए मनाया जाता है । अंतर्राष्ट्रीय दृष्टि दिवस 2021, 14
अक्टूबर, गुरुवार को मनाया जायेगा ।
6. क्या
आपको पता है कि, विश्व मानक दिवस अथवा अंतर्राष्ट्रीय मानक दिवस हर साल 14 अक्टूबर को
विश्व स्तर पर मनाया जाता है । इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य उपभोक्ताओं, नियामकों और उद्योग के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था के मानकीकरण के महत्व के
बारे में जागरूकता बढ़ाना है । वर्ष 1970 में पहली बार विश्व मानक दिवस मनाया गया ।
विश्व मानक दिवस मनाने के लिए तिथि का चुनाव वर्ष 1946 में किया गया । लंदन में
विभिन्न देशों के 25 प्रतिनिधियों ने मिलकर मानकीकरण में सहायता के लिए एक
अंतर्राष्ट्रीय संगठन बनाने पर सहमति जाहिर किया ।
7. क्या
आपको पता है कि, विश्वभर में प्रत्येक साल
15 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस मनाया जाता है । संयुक्त राष्ट्र
महासभा द्वारा इस दिवस को मनाने की घोषणा 18 दिसंबर 2007 को की गई थी । संयुक्त
राष्ट्र महासभा ने 15 अक्टूबर 2008 को पहला अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस
मनाया था । संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिवस को मनाकर ग्रामीण महिलाओं की भूमिका
को सम्मानित करने का निर्णय लिया था ।
8. क्या
आपको पता है कि, संयुक्त राष्ट्र ने 16 अक्टूबर 1945 को विश्व
खाद्य दिवस मनाने की शुरुआत की थी । 1980 से 16 अक्टूबर
को 'विश्व खाद्य दिवस' का आयोजन शुरू
किया गया । संयुक्त राष्ट्र ने 16 अक्टूबर, 1945 को रोम में
"खाद्य एवं कृषि संगठन" (एफएओ) की स्थापना की । कांफ्रेस ऑफ द फूड एंड
एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन (एफएओ) ने वर्ष 1979 से विश्व खाद्य दिवस मनाने की घोषणा
की थी । इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व भर में फैली भुखमरी की समस्या के
प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाना और भूख, कुपोषण और गरीबी के
खिलाफ संघर्ष को मजबूती देना था ।
9. क्या आपको पता है कि, हर साल पूरे विश्व में 16 अक्टूबर को 'विश्व एनेस्थीसिया दिवस' मनाया जाता है । किसी भी प्रकार की सर्जरी को शुरू करने के लिए जो सबसे पहला कदम होता है, वह है मरीज को एनेस्थीसिया देना । एनेस्थीसिया के कारण सर्जरी के दौरान व्यक्ति किसी भी प्रकार का दर्द तथा शरीर में संवेदना महसूस नहीं कर पाता है । 16 अक्टूबर वर्ष 1846 में अमेरिकन दंत चिकित्सक विलियम टीजी मोर्टन ने सबसे पहले एनेस्थीसिया का इस्तेमाल किया था ।
10. क्या
आपको पता है कि, हर साल पूरी दुनिया में 17
अक्टूबर को विश्व ट्रॉमा डे मनाया जाता है । इसे आधुनिक युग यानि आज के भाग दौड़
वाले जीवन की महामारी भी कहा जा रहा है । आज के समय में भी ट्रॉमा शब्द से बहुत
अधिक लोग परिचित नहीं है । आज अचानक से कई सारी ऐसी चीजें हो जाती है जो लोगों के
दिलो दिमाग पर ऐसा असर डालती हैं कि वो किसी न किसी तरह से बीमारी के शिकार हो
जाते हैं । इसी को ट्रॉमा नाम दिया गया है । इस बीमारी में गहरा आघात, सामाजिक, मानसिक, शारीरिक,
मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक जैसे किसी भी रूप में हो सकती है ।
No comments:
Post a Comment