Sunday, September 5, 2021

#FACT WORLD IN HINDI (फैक्ट इमेज गैलेरी हिंदी में) पार्ट - 13

मै आपका स्वागत करता हूँ आज की पोस्ट मे, जिसमे हम आपके साथ देश दुनिया के रोचक तथ्य पर चर्चा करेंगे और हर उस Facts पर बाते करेंगे जिसे हमने कई सालो से हमारी विज्ञान और टेक्नोलॉजी की मदद से एकत्रित किया है | 

हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आयेगी | तो आईये कुछ नया सीखे |


1. क्या आपको पता है कि, 21 August को अमेरिका में National Honey Bee Day (राष्ट्रीय मधुमक्खी दिवस) मनाया जाता है, जब मधुमक्खी पालन करने वाले, मधुमक्खी पालन क्लब और संघ, और संयुक्त राज्य भर के मधुमक्खी उत्साही मधुमक्खियों का जश्न मनाते हैं और इस महत्वपूर्ण प्रजाति की रक्षा के साधन के रूप में मनुष्यों के दैनिक जीवन में उनके योगदान को पहचानते हैं । राष्ट्रीय मधुमक्खी दिवस मधुमक्खी पालकों को भी श्रद्धांजलि देता है |




2. क्या आपको पता है कि, Swaddled Babies (Anguloa Uniflora flower) ये बिलकुल सोते हुए छोटे बच्चे के जैसे दिखाई देते हैं । इनको देखने के बाद अगर गलती से भी आपने इसको तोड़ दिया तो आपको बहुत दुःख होगा । ये बड़े होते हैं, इनमें अच्छी सुगंध होती है, ये सफेद रंग के होते हैं । ये बसंत और ग्रीष्म ऋतू में ही खिलते हैं । वे मुख्य रूप से कोलंबिया, वेनेजुएला और इक्वाडोर के आसपास एंडीज क्षेत्र में पाए जाते हैं ।




3.      क्या आपको पता है कि, Psychotria Elata इसको Hooker’s Lips” के नाम से भी जाना जाता है । ये पौधा वास्तविक रूप से अपने आकार के कारण Pollinators (परागण करने वाले जीवों) जैसे तितली, Hummingbirds को आकर्षित करता है । इसका आकार होठों की तरह होता है । यह वास्तव में एक फूल नहीं है बल्कि एक रंगीन मोमी खंड है । यह मध्य और दक्षिण अमेरिका के उष्णकटिबंधीय वर्षावनों में पाया जाता है । यह आम तौर पर दिसंबर से मार्च के बीच दिखाई देते हैं ।




4. क्या आपको पता है कि, रक्षा बंधन दो शब्दों के मिलने से बना हुआ है, “रक्षा” और बंधन संस्कृत भाषा के अनुसार, इस पर्व का मतलब होता है की एक ऐसा बंधन जो की रक्षा प्रदान करता हो । ये दोनों ही शब्द मिलकर एक भाई-बहन का प्रतीक होते हैं यहाँ ये प्रतिक केवल खून के रिश्ते को ही नहीं समझाता बल्कि ये एक पवित्र रिश्ते को जताता है । यह त्यौहार खुशी प्रदान करने वाला होता है वहीँ ये भाइयों को ये याद दिलाता है की उन्हें अपने बहनों की हमेशा रक्षा करनी है ।




5. क्या आपको पता है कि, इलेक्ट्रिक प्लग पर कट क्यों होता है? कुछ Plug पर कट लगा होता है और कुछ पर नही । सबसे पहले आपको बता दे कि इस तरह का कट (cut) उन प्लग पर होते है जिनके पिन पीतल यानी कि Brass के बने होते है । जो प्लग (Plug) एल्युमीनियम के बने होते है उन पर ये कट (cut) नहीं होते है । लेकिन पीतल की पिन पर जंग लगने की संभावना ज्यादा होती है, और इसी वजह से इसमें निकेल की कोटिंग कर दी जाती है जिससे ये पिन स्टील के जैसी दिखने लगती है । पीतल बिजली (Electricity) का अच्छा सुचालक (Conductor) होता है लेकिन इसका नुकसान भी है, इससे ज्यादा करंट निकाला जाए तो यह ज्यादा गर्म हो जाता है और फैलता है  जिससे वो सॉकेट में चिपक सकता  है ।




6. क्या आपको पता है कि, थ्री-पिन प्लग में अर्थिंग की पिन बड़ी क्यों होती है? थ्री पिन प्लग का उपयोग तो हम सभी अपने घरों में करते हैं । ऐसे विद्युत उपकरण जिनमें सामान्य से अधिक विद्युत का प्रवाह होता है जैसे गीजर, प्रेस, एसी, कूलर आदि । इस पिन को सबसे बड़ी और लंबी इसलिए रखा जाता है ताकि यह सॉकेट के छेद में सबसे पहले जाए और सबसे बाद में बाहर निकले । अर्थिंग का वायर हादसों को बचाने के लिए लगाया जाता है । यही कारण है कि पहला पिन शेष दोनों पिनों से बड़ा होता है, ताकि फीमेल प्लग में इंसर्ट होते समय सबसे पहले अर्थिंग कनेक्ट हो और पॉजिटिव या नेगेटिव में यदि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी है तो उसे बड़े हादसे में बदलने से रोका जा सके ।




7. क्या आपको पता है कि, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म द्वापर युग में भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हर्षण योग और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था । इस दिन को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी या श्रीकृष्ण जयंती के रुप में मनाते हैं । यह एक वार्षिक हिंदू त्योहार है जो विष्णुजी के दशावतारों में से आठवें और चौबीस अवतारों में से बाईसवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्म का जश्न मनाता है । यह हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार कृष्ण पक्ष (अंधेरे पखवाड़े) के आठवें दिन (अष्टमी) को भाद्रपद में मनाया जाता है । मुथरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम तो पूरे विश्व का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है । 




8. क्या आपको पता है कि, लघु उद्योग दिवस (Small Industry Day) प्रत्येक वर्ष '30 अगस्त' को मनाया जाता है । यह दिवस लघु उद्योगों को बढ़ावा देने और बेरोज़गारों को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनाया जाता है । भारत जैसे विकासशील देश में आर्थिक विकास के लिए लघु उद्योगों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है ।




9. क्या आपको पता है कि, हर साल 2 सितंबर को विश्व नारियल दिवस (वर्ल्ड कोकोनट डे) मनाया जाता है । 2 सितंबर 2009 से एशिया प्रशांत नारियल समुदाय (APCC) के गठन दिवस के उपलक्ष्‍य में इस दिन को मनाया जाता है । इसका उद्देश्य अधिक से अधिक नारियल से जुड़े विकास गतिविधियों को बढ़ावा देना, नारियल के प्रति जागरूकता और महत्व का प्रसार करना है । वर्तमान में 18 देशों के सदस्य एक अंतर सरकारी संगठन के रूप में काम कर रहा है । जिसमें भारत भी इसका सदस्य हैं । एशिया प्रशांत नारियल समुदाय का मुख्‍यालय इंडो‍नेशिया के जकार्ता में है ।




10. क्या आपको पता है कि, नारियल का हर हिस्सा किसी न किसी तरह से फायदेमंद ही होता है, लेकिन नारियल के पानी में कुछ ऐसे तत्व होते हैं, जिनकी शरीर को सबसे ज्यादा जरूरत होती है । एक नारियल में करीब 200 मिलीलीटर पानी होता है । इसके अलावा यह हृदय, यकृत गुर्दे, मुंह के छाले आदि रोगों में बहुत फायदेमंद होता है । यह इम्युनिटी मजबूत करने में भी बहुत सहायक है । इसमें जल, प्रोटीन, वसा, खनिज तत्व, कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, प्रचुर मात्रा में विटामिन-सी पाया जाता है । शरीर में पानी की कमी हो जाने या रक्त की तरलता कम होने पर नारियल पानी को घरेलू औषधि के तौर पर अपनाया जाता है । 




आपको देश, दुनिया की रोचक तथ्य की जानकारी प्राप्त कराते रहेंगे | आप से निवेदन है हमारे वेब पेज पर बने रहे | 

और अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज को देखते रहे | और Instagram में follow करना न भूले |

Fact World in Hindi

> Part - 1Part - 2Part - 3Part - 4Part - 5Part - 6Part - 7Part - 8, Part - 9Part - 10Part - 11Part - 12Part - 13,

No comments:

Post a Comment