मै आपका स्वागत करता हूँ आज की पोस्ट मे, जिसमे हम आपके साथ देश दुनिया के रोचक तथ्य पर चर्चा करेंगे और हर उस Facts पर बाते करेंगे जिसे हमने कई सालो से हमारी विज्ञान और टेक्नोलॉजी की मदद से एकत्रित किया है |
हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आयेगी | तो आईये कुछ नया सीखे |
1. क्या
आपको पता है कि, दमन और दीव गुजरात और
महाराष्ट्र के समीप अरब सागर में स्थित द्वीप समूह है, ये
भारत का एक केन्द्र शासित प्रदेश है । दमन के इतिहास की बात करें तो ये पहले
पुर्तगालियों के कब्जे में था, इसीलिए इसकी राजधानी पहले
गोवा हुआ करती थी, लेकिन अब यहां की राजधानी सिलवासा है ।
गोवा और दमन को 1961 में पुर्तगालियों से मुक्त कराया गया । वहीं 1987 ई. में इसे
अलग से केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया, जिसमें दीव
भी शामिल है । अरब सागर में स्थित द्वीप समूह दमन और दीव अपनी खूबसूरती के लिए
जाना जाता है ।
2. क्या
आपको पता है कि, विश्व स्तनपान सप्ताह प्रत्येक
वर्ष अगस्त माह के पहले सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक
मनाया जाता है | इसका उद्देश्य महिलाओं को स्तनपान एवं कार्य
को दृढ़तापूर्वक एक साथ करने का समर्थन देता है | जिसे
बच्चे के जन्म के तुरंत बाद 1 घंटे के भीतर ही शुरू कर देना चाहिए सामान्यता बच्चे
को 6 महीने की अवस्था तक स्तनपान कराने की अनुशंसा की जाती है शिशु को 6 महीने की
अवस्था और 2 वर्ष अथवा उससे अधिक समय तक स्तनपान कराने के साथ-साथ पौष्टिक आहार भी
देना चाहिए |
3. क्या
आपको पता है कि, विश्व का पहला मानव हृदय
प्रत्यारोपण (heart transplant) 3 दिसम्बर 1967 में दक्षिण अफ्रीका के केप
टाउन शहर में क्रिस्टियन बर्नार्ड के द्वारा किया गया था | तथा भारत का पहला
हृदय प्रत्यारोपण पी वेणुगोपाल ने 20 सर्जनों के साथ 3 अगस्त 1994 को एम्स में
सफलतापूर्वक किया |
4. क्या आपको पता है कि, पहली तस्वीर लेने में 8 घंटे लगे थे | 1820 के करीब जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर ने मिलकर फोटोग्राफिक प्रक्रिया डॉगोरोटाइप का आविष्कार किया । इसकी मदद से ही पहली तस्वीर 1826 में कैप्चर की गई । इसे फ्रेंच साइंटिस्ट जोसेफ नाइसफोर ने अपने घर की खिड़की से लिया था । ऑब्सक्यूरा कैमरे से तस्वीर को कैप्चर करने में 8 घंटे लगे थे । इस पूरी प्रक्रिया को हीलियोग्राफी नाम दिया गया था ।
5. क्या
आपको पता है कि, 1861 में दुनिया की पहली
रंगीन तस्वीर ली । यह तस्वीर एक फीते की थी, जिसमें लाल,
नीला और पीला रंग था । स्कॉटलैंड के भौतिक शास्त्री क्लर्क मैक्सवेल
ने दुनिया की पहली रंगीन तस्वीर ली ।
6. क्या
आपको पता है कि, आलमआरा (विश्व की रौशनी) 1931 में बनी हिन्दी भाषा और भारत की पहली बोलती फिल्म है । इस फिल्म के
निर्देशक अर्देशिर ईरानी हैं
। आलम आरा का प्रथम प्रदर्शन मुंबई के मैजेस्टिक सिनेमा हॉल में 14 मार्च 1931 को
हुआ था ।
7. क्या
आपको पता है कि, भारत कि पहली रंगीन मूवी ‘किसान कन्या’ थी | जो 1937 में
Ardeshir Irani द्वारा produce एवं Moti
B. Gidvani द्वारा direct की गई थी | Film में color डालने का
विचार Ardeshir Irani जी के दिमाग में ही आया था | ये वही इन्सान थे, जिन्होंने पहली बोलती हुई फिल्म
Alam Ara (1931) बनाई थी |
8. क्या
आपको पता है कि, किशोर कुमार का जन्म
4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खण्डवा शहर में
वहाँ के जाने माने वकील कुंजीलाल के यहाँ हुआ था । किशोर
कुमार का असली नाम आभास कुमार गांगुली था । भारतीय सिनेमा के मशहूर गायक और एक
अच्छे अभिनेता के रूप में भी जाने जाते हैं । हिन्दी फ़िल्म उद्योग में उन्होंने
कई भारतीय भाषाओं में गाना गाया था । उन्होंने सर्वश्रेष्ठ गायक के लिए 8 फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार जीते और उस श्रेणी में
सबसे ज्यादा फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड बनाया है । वे जब भी किसी
सार्वजनिक मंच पर या किसी समारोह में अपना कर्यक्रम प्रस्तुत करते थे, शान से कहते थे किशोर कुमार खण्डवे वाले, अपनी जन्म
भूमि और मातृभूमि के प्रति ऐसा ज़ज़्बा बहुत कम लोगों में दिखाई देता है ।
9. क्या
आपको पता है कि, हिरोशिमा दिवस '6 अगस्त' को कहा जाता है। अमेरिका ने 6 अगस्त, 1945 के दिन जापान के हिरोशिमा
नगर पर ‘लिटिल बॉय’ नामक यूरेनियम बम गिराया
था । इस बम के प्रभाव से 13 वर्ग कि.मी. में तबाही मच गयी थी । हिरोशिमा की 3.5
लाख की आबादी में से एक लाख चालीस हज़ार लोग एक झटके में ही मारे गए ।
10. क्या
आपको पता है कि, भारत सरकार ने 2015 में,
हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा (Handloom)
दिवस मनाने का फैसला किया । 7 अगस्त, 1905 को शुरू किए गए इस
आंदोलन ने स्वदेशी उद्योगों और स्वदेशी भावना को प्रोत्साहित किया | हथकरघा से जुड़े बुनकरों और श्रमिकों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाया जा
सके तथा उनके उत्कृष्ट शिल्प कौशल पर गर्व किया जा सके ।
No comments:
Post a Comment