Friday, July 23, 2021

#FACT WORLD IN HINDI (फैक्ट इमेज गैलेरी हिंदी में) पार्ट -5

मै आपका स्वागत करता हूँ आज की पोस्ट मे , जिसमे हम आपके साथ देश दुनिया के रोचक तथ्य पर चर्चा करेंगे और हर उस Facts पर बाते करेंगे जिसे हमने कई सालो से हमारी विज्ञान और टेक्नोलॉजी की मदद से एकत्रित किया है | 

हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आयेगी | तो आईये कुछ नया सीखे |

1.  अगर हम 1 घंटे तक हेडफोन का प्रयोग करते हैं, तो हमारे कानों में 700 गुना तक जीवाणु बढ़ जाता है ।



2.   क्या आपको पता हैं कि, मनुष्य के दिमाग को अच्छी बातों के अपेक्षा बुरी बातों को याद रखने की क्षमता अधिक होती है ।



3.   इंडस नदी’ के नाम से इंडिया शब्द बना है, क्योंकि हमारी प्रारंभिक सभ्यता इसी नदी के किनारे बसी थी ।



4.   दुनिया का सर्वप्रथम ग्रेनाइट से बनी मंदिर तंजौर, तमिलनाडु में है । इसका निर्माण राजाराज चोल ने 1004 से 1009 ई० के बीच करवाया था ।



5.   क्या आप जानते है , दुनिया में सबसे अधिक डाक घर (post office) वाला देश “भारत” है ।



6.   जो लोग बात करते समय हाथों का इस्तेमाल करते हैं, वे अधिक प्रतिभाशाली और आत्मविश्वासी होते हैं ।



7.   पाई का मूल्य भारतीय गणितज्ञ बौधायन द्वारा (6वी-7वी सताब्दी) यूरोपिय गणितज्ञ से काफी पहले ही ज्ञात कर दी थी । उन्होंने जिस संकल्पना को बताया वह ‘पाइथागोरस प्रमेय’ कहलाता है ।



8.   मनुष्य के कम नींद लेने से उसका ‘वजन’ बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है ।



9.   श्री धराचार्य द्वारा चतुष्पद समीकरण का प्रयोग 11वीं शताब्दी में किया गया था ।



10.   क्या आपको पता है कि, संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 20 जुलाई को ’World Chess Day’ यानि विश्व शतरंज दिवस मनाया जाता है ।



आपको देश, दुनिया की रोचक तथ्य की जानकारी प्राप्त कराते रहेंगे | आप से निवेदन है हमारे वेब पेज पर बने रहे | 

और अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज को देखते रहे | और Instagram में follow करना न भूले |

No comments:

Post a Comment