Monday, September 13, 2021

#FACT WORLD IN HINDI (फैक्ट इमेज गैलेरी हिंदी में) पार्ट - 14

मै आपका स्वागत करता हूँ आज की पोस्ट मे, जिसमे हम आपके साथ देश दुनिया के रोचक तथ्य पर चर्चा करेंगे और हर उस Facts पर बाते करेंगे जिसे हमने कई सालो से हमारी विज्ञान और टेक्नोलॉजी की मदद से एकत्रित किया है | 

हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आयेगी | तो आईये कुछ नया सीखे |


1. क्या आपको पता है कि, पहला एक दिवसीय (Oneday Match) मैच मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 5 जनवरी 1971 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था । जब तीसरे टेस्ट मैच के के पहले तीन दिन बारिश की वजह से धुल गए, तो अधिकारियों ने मैच समाप्त करने का फैसला किया और इसके स्थान पर आठ गेंद प्रति ओवर के साथ प्रति टीम 40 ओवर का एक दिवसीय मैच खेलने का निर्णय लिया गया । ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 5 विकेट से जीता । एकदिवसीय क्रिकेट के शुरुआती दिनों में आम तौर पर प्रति टीम ओवर संख्या 60 थी, लेकिन अब इसे समान रूप से 50 ओवर तक सीमित कर दिया गया है ।



2. क्या आपको पता है कि, पहला विश्व कप 7 से 21 जून 1975 को खेला गया था । इसे इंग्लैंड में आयोजित किया गया था । इस दौरान हर मैच 60 ओवरों का होता था । इस वर्ल्ड कप में पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया और इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी । इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीका टीमें शामिल थीं इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज ने कप अपने नाम किया । तब कैरेबियाई खिलाड़ियों का दबदबा था । क्रिकेटर्स तब सफेद कपड़ों में और लाल गेंदों से खेला करते थे ।



3. क्या आपको पता है कि, पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच कनाडा और अमेरिका के बीच 24 और 25 सितंबर 1844 को खेला गया था । दोनों राष्ट्रीय टीमों के बीच के मैच को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका बनाम द ब्रिटिश एम्पायर'स कैनेडियन प्रोविंस के रूप में देखा गया । यह मैच सेंट जॉर्ज क्रिकेट क्लब के मैदान में मैनहट्टन में 30 वें स्ट्रीट और ब्रॉडवे (तब ब्लूमिंगडेल्स) में हुआ था । इस मैच को कनाडा ने 23 रन से जीत दर्ज की थी ।



4. क्या आपको पता है कि, पहली बार 27 नवंबर 1979 क्रिकेट इतिहास का वो दिन था  जब पहला डे-नाइट वनडे मैच खेला गया था । जिसे हमेशा याद रखा जाएगा । इस दिन ये पहला मौका था जब किसी मैच में फ्लड लाइट का इस्तेमाल किया गया था । ये एतिहासिक मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था जिसमें कंगारू टीम को पांच विकेट से जीत मिली थी । इस मैच में ग्रेग चैपल को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था ।



5. क्या आपको पता है कि, भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन (5 सितंबर) भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है । उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी । दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है । देश के पहले उप-राष्‍ट्रपति डॉ राधाकृष्‍णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था । वे बचपन से ही किताबें पढ़ने के शौकीन थे और स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे । राधाकृष्णन जी का निधन चेन्नई में 17 अप्रैल 1975 को हुआ ।



6. क्या आपको पता है कि, 15 से 19 मार्च, 1877 को इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया था । पहला टेस्ट शतक आस्ट्रेलिया के बैनरमैन ने पहले ही टेस्ट मैच में बनाया था । टेस्ट मैचों में एक टीम द्वारा एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पास है जिसने भारत के खिलाफ (साल 1997 में) 952 रन बनाए थे ।



7. क्या आपको पता है कि, सबसे ज्यादा टेस्ट मैच (2020 तक) जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 पर है । ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 834 टेस्ट खेले हैं जिसमें से 394 जीत और 226 हार उनके नाम रही । इसके अलावा 212 टेस्ट ड्रॉ और 2 टेस्ट टाई के साथ समाप्त हुए । दूसरी टीम इंग्लैंड हैं । 1032 टेस्ट खेल चुकी इंग्लैंड ने 377 टेस्ट जीती जबकि 306 मैचों में हारी और 349 टेस्ट ड्रॉ किए । टीम इंडिया का नंबर पाचवा है अभी तक 548 टेस्ट मैचों में हिस्सा ले चुकी है । इन 548 मैचों में से भारत के खाते में 160 जीत और 169 हार शामिल है । जबकि 218 ड्रॉ और टाई मैचों की संख्या एक रही ।



8. क्या आपको पता है कि, टेस्ट मैचों (2020 तक) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के पास है । सचिन ने 177 टेस्ट मैचों में 14532 टेस्ट रन बनाए हैं । टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के पास है जिन्होंने इंग्लैण्ड के खिलाफ एक पारी में 400 रन बनाए थे । 51 टेस्ट शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर टेस्ट मैचों में सर्वाधिक शतक बनाने वाले नंबर एक बल्लेबाज हैं । सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का कारनामा श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने किया है । मुरलीधरन ने 133 मैचों में 800 विकेट लिए हैं ।



9. क्या आपको पता है कि, वनडे मैच (2020 तक) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज़ है क्रिकेट भगवान कहे जाने वाले भारत के सचिन तेंदुलकर जिन्होंने भारत के लिए कुल 463 वनडे खेले जिसकी 452 पारियों में 44.83 की बेहतरीन औसत से 18426 रन बनाए है । जिस दौरान सचिन ने सबसे ज्यादा 49 शतक व 96 अर्धशतक जड़े । आपको बता दे सचिन के नाम वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ सबसे ज्यादा शतक, अर्धशतक व मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है । वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम हैं, मुरलीधरन ने वनडे मैचो में 341 पारियों में गेंदबाजी करके कुल 534 विकेट लिए हैं ।  जिसमे एक पारी में 30 रन देकर 7 विकेट सर्वाधिक हैं । 



10. क्या आपको पता है कि,  8 सितंबर विश्व साक्षरता दिवस विश्व में शिक्षा के महत्व के दर्शाने और निरक्षरता को समाप्त करने के उद्देश्य से 17 नवंबर 1965 को यह निर्णय लिया गया, कि प्रत्येक वर्ष 8 सि‍तंबर को विश्व साक्षरता दिवस के रूप मे मनाया जाएगा । सन् 1966 में पहला विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया था और वर्ष 2009-2010 को संयुक्त राष्ट्र साक्षरता दशक घोषित किया गया । तभी से लेकर आज तक पूरे विश्व में 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है |




आपको देश, दुनिया की रोचक तथ्य की जानकारी प्राप्त कराते रहेंगे | आप से निवेदन है हमारे वेब पेज पर बने रहे | 

और अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज को देखते रहे | और Instagram में follow करना न भूले |

Fact World in Hindi

> Part - 1Part - 2Part - 3Part - 4Part - 5Part - 6Part - 7Part - 8, Part - 9Part - 10Part - 11Part - 12Part - 13


No comments:

Post a Comment