मै आपका स्वागत करता हूँ आज की पोस्ट मे, जिसमे हम आपके साथ देश दुनिया के रोचक तथ्य पर चर्चा करेंगे और हर उस Facts पर बाते करेंगे जिसे हमने कई सालो से हमारी विज्ञान और टेक्नोलॉजी की मदद से एकत्रित किया है |
हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आयेगी | तो आईये कुछ नया सीखे |
1. क्या
आपको पता है कि, हमारा पेट बाहर क्यो
निकलता हैं? भोजन अधिक लेना और शारीरिक श्रम कम करना । एक
सामान्य महिला को 2100 कैलोरी और एक सामान्य पुरुष को 2800 कैलोरी की आवश्यकता होती
है । शारिरिक श्रम के अनुसार उपर-नीचे हो सकता है । भोजन में कार्बोहाइड्रेट और
वसा आवश्यकता से अधिक लेने पर लीवर सबसे पहले अपने अंदर स्टोर करता है । वहाँ पूरा
हो जाने के बाद तोंद में स्टोरेज करता है । तोंद भी फूल हो जाती है तो उसके बाद
बाकी का फैट, पैंक्रियास और मांसपेशियों में जमा होने लगता
है । जिसके कारण ही हाई ब्लड प्रेशर, डाइबिटीज़ और दिल
सम्बन्धी बीमारिया होंने का खतरा बढ़ता है ।
2. क्या
आपको पता है कि, हमे हिचकी क्यों आती है? जब हम खाना/पानी बहुत जल्दी-जल्दी खाते/पीते हैं, या
कार्बोनेटेड ड्रिंक्स लेते समय तापमान में एकदम से अंतर आ जाने के कारण हिचकी आती
हैं । और ये कुछ ही समय में पानी पीने से ठीक भी हो जाती है । चूकि डायाफ्राम
हमारी चेस्ट मसल्स और एब्डॉमिनल कैविटीज को अलग करता है और साँस लेने में बहुत
महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । जब हम सांस अंदर लेते हैं, ये
सिकुड़ जाता है जिससे ऑक्सीजन अधिक मात्रा में अंदर पहुँच सके जिसे हम tidal
volume कहते हैं । जब डायाफ्राम ठीक से सिकुड़ नहीं पाता तब हवा ठीक
से अंदर नहीं जा पाती । साथ ही हमारे गले में मौजूद वोकल कॉर्ड्स के दोनों फ्लैप
बंद हो जाते हैं और एक आवाज़ उत्पन्न करते हैं, इसी को हिचकी
कहते हैं । साधारणतया ये छोटे समय के लिए ही होता है ।
3. क्या
आपको पता है कि, 2000 के नोट पर बबल
को क्यों बनाया गया है ? चलिए जाने, इस
बबल को 3 पैटर्न में बनाया गया है । आप अगर नोट के आगे नीचे की तरफ देखेंगे तो 8
बबल बने होंगे वही नोट की उपरी तरफ के हिस्से में देखेंगे तो आपको 11 बबल दिखाई
देंगे । और आप नोट को पीछे पलट कर देखेंगे तो आपको 16 बबल दिखाई देंगे । अगर इस बबल को हम जोड़कर देखेंगे तो से बनेगा " 8-11-16" लेकिन इस
नंबर का क्या मतलब है । अगर आपको याद हो तो 2016 में 8 नवंबर को पुराने नोट बंद
हुए थे और नए 2000 नोटों का चलन में आया था । इस नोट में बने
8 का मतलब 8 तारीक हैं, 11 का मतलब 11वा महीना तो वही 16 का
मतलब वर्ष 2016 है |
4. क्या
आपको पता है कि, आपने कभी जलती हुई आग की
परछाईं देखी है ? चलिए जाने, माचिस की
या मोमबती की आग स्वयं एक रोशनी है । ऐसे में अगर उसे दूसरे रोशनी में ले जाएंगे,
तो वह परछाई नहीं बनाती, क्योंकि वे दोनों एक
ही प्रकार के तत्व होते हैं । वैसे अगर आप माचिस या मोमबत्ती की आग या किसी दूसरे
आग की रोशनी की परछाई देखना ही चाहते हैं, तो इसके लिए आपको
उस रोशनी को उससे भी तेज रोशनी के नीचे ले जाना होगा और चूंकि सूर्य की रोशनी से
अधिक तेज तो कुछ भी नहीं होता । ऐसे में आप जलती हुई मोमबत्ती को सूरज की रोशनी
में देखेंगे तो दीवार पर या फिर जमीन पर उसके जलते हुई लौ की परछाई देखने को मिल
सकती है ।
5. क्या
आपको पता है कि, विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर को मनाया जाता है । इसकी शुरुआत वर्ष 1980 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन के द्वारा
हुई इस तिथि के चुनाव का मुख्य कारण यह था । वर्ष 1970 में UNWTO की कानून को स्वीकारा गया था । इस मूर्ति को स्वीकारना वैश्विक पर्यटन को
बढ़ावा देने के प्रयास हेतु मील के पत्थर के रूप में देखा जाता है एवं इस दिवस को
मनाने का उद्देश्य विश्व में इस बात को प्रसारित तथा जागरूकता फैलाने के लिए हैं
कि किस प्रकार पर्यटन वैश्विक रूप से, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक तथा आर्थिक मूल्यों को बढ़ाने
में तथा आपसी समझ बढ़ाने में सहायता कर सकता है ।
6. क्या आपको पता है कि, हर साल 28 सितंबर को विश्व रेबीज दिवस मनाया जाता है । इस दिन का उद्देश्य रेबीज की रोकथाम (Rabies Prevention) के बारे में जागरूकता बढ़ाना है । यह लुई पाश्चर की मृत्यु, फ्रांसीसी रसायनज्ञ और सूक्ष्म जीवविज्ञानी की मृत्यु की वर्षगांठ को चिह्नित करता है, जिन्होंने पहली रेबीज वैक्सीन विकसित की थी । डब्ल्यूएचओ के अनुसार, अफ्रीका और एशिया में होने वाले 95% मामलों में रेबीज के कारण सालाना 150 से अधिक देशों में 59 000 मानव मौतें होती हैं । रेबीज एक घातक वायरस है जो संक्रमित जानवरों की लार से फैलता है ।
7. क्या
आपको पता है कि, 29 सितंबर को विश्व
कुम्हड़ा दिवस मनाया जाता है । कद्दू हृदयरोगियों के लिए अत्यंत लाभदायक है ।
कद्दू रक्त में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करता है । और
अग्न्याशय को सक्रिय करता है । इसी कारण चिकित्सक मधुमेह रोगियों को कद्दू खाने की सलाह देते हैं । कद्दू में मुख्य रूप से बीटा
केरोटीन पाया जाता है, जिससे विटामिन
ए मिलता है । पीले और नारंगी रंग के कद्दू में केरोटीन
की मात्रा अधिक होती है । कद्दू के बीज भी आयरन, जिंक, पोटेशियम और मैग्नीशियम के अच्छे स्रोत हैं । दुनिया भर में
इस्तेमाल होने के कारण ही 29 सितंबर को 'पंपकिन डे' के रूप में
मनाया जाता है ।
8. क्या
आपको पता है कि, स्विटजरलैंड के एक किसान
ने दुनिया का सबसे भारी कद्दू उगाया था । जिसका वजन लगभग एक छोटी कार जितना था ।
30 साल के बेनी मीर को इस कद्दू को ढ़ोने के लिए खास किस्म के वाहन का प्रयोग करना
पड़ा था । इस कद्दू का वजन 950 किलो से अधिक था । यह अपने आप में वर्ल्ड रिकॉर्ड है ।
9. क्या
आपको पता है कि, मंगल पाण्डेय (जन्म 19-07-1827 से मत्यु 8-4-1857) एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे ।
जिन्होंने 1857 में भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
वो ईस्ट इंडिया कंपनी की 34वीं बंगाल इंफेन्ट्री के सिपाही थे । तत्कालीन अंग्रेजी
शासन ने उन्हें बागी करार दिया । जबकि आम हिंदुस्तानी उन्हें आजादी की लड़ाई के
नायक के रूप में सम्मान देता है । भारत के स्वाधीनता संग्राम में उनकी महत्वपूर्ण
भूमिका को लेकर भारत सरकार द्वारा उनके सम्मान में सन् 1984 में एक डाक टिकट जारी
किया गया । तथा मंगल पांडे द्वारा गाय की चर्बी मिले कारतूस को मुँह से काटने से
मना कर दिया था, फलस्वरूप उन्हे गिरफ्तार कर 8 अप्रैल 1857
को फांसी दे दी गई ।
10. क्या आपको पता है कि, नरसिम्हा रेड्डी (Narasimha Reddy) ) भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी थे । वह पहले देशभक्त थे, जिन्होंने ब्रिटिस शासन के ख़िलाफ़ विद्रोह किया । उन्होने 1847 में किसानों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज़ उठाई और अंग्रेज़ों से लोहा लिया । नरसिम्हा रेड्डी का जन्म 24 नवंबर, 1806 में उय्यालवडा, जिला कुर्नूल, आंध्र प्रदेश के एक सैन्य परिवार में हुआ था । कोइलकुंटला, जिला कुर्नूल में सुबह 7 बजे, सोमवार, 22 फरवरी, 1847 को फांसी दी गई । उनकी फांसी को देखने के लिए करीब दो हजार लोग उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment