Wednesday, November 17, 2021

#FACT WORLD IN HINDI (फैक्ट इमेज गैलेरी हिंदी में) पार्ट - 20

मै आपका स्वागत करता हूँ आज की पोस्ट मे, जिसमे हम आपके साथ देश दुनिया के रोचक तथ्य पर चर्चा करेंगे और हर उस Facts पर बाते करेंगे जिसे हमने कई सालो से हमारी विज्ञान और टेक्नोलॉजी की मदद से एकत्रित किया है | 

हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आयेगी | तो आईये कुछ नया सीखे |

1. क्या आपको पता है कि, आज़ाद हिन्द फ़ौज स्थापना दिवस 21 अक्टूबर को बनाया जाता है । 'नेताजी' के नाम से विख्यात सुभाष चन्द्र बोस ने सशक्त क्रान्ति द्वारा भारत को स्वतंत्र कराने के उद्देश्य से 21 अक्टूबर, 1943 को 'आज़ाद हिन्द सरकार' की स्थापना की तथा 'आज़ाद हिन्द फ़ौज' का गठन किया । इस संगठन के प्रतीक चिह्न पर एक झंडे पर दहाड़ते हुए बाघ का चित्र बना होता था ।



2. क्या आपको पता है कि, हर साल 24 अक्तूबर को विश्व पोलियो दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है । पोलियो को कभी एक अत्यंत सामान्य संक्रामक बीमारी के रूप में जाना जाता था जिसने दुनिया भर में लाखों बच्चों के जीवन को बाधित किया था । विश्व पोलियो दिवस हर साल 24 अक्तूबर को जोनास साल्क के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो अमेरिकी वायरोलॉजिस्ट थे । डॉक्टर जोनास साल्क ने साल 1955 में 12 अप्रैल को ही पोलियो से बचाव की दवा को सुरक्षित करार दिया था और दुनिया के सामने प्रस्तुत किया था ।



3. क्या आपको पता है कि, दुनिया में एक ऐसा भी जीव है जो मनुष्य के बाद सबसे ज्यादा समझदार है वो है डॉल्फिन । डॉल्फिन मछली नहीं होती है, बल्कि वह एक स्तनधारी जीव है । जिस तरह व्हेल स्तनधारी जीव होता है, ठीक उस तरह से डॉल्फिन भी स्तनधारी जीव होता है । यह पानी में कभी अकेला नहीं रहता है । हमेशा वह समूह में रहता है, उसके हर समूह में 10 से 12 डॉल्फिन होते हैं । भारत में डॉल्फिन आमतौर से गंगा नदी में पाए जाते हैं, जिसे हम गंगा डॉल्फिन भी कहते हैं । लेकिन अब भारत में इनकी संख्या बहुत ही कम हो गई है और यह विलुप्त होने के कगार पर है, गंगा डॉल्फिन भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव है ।



4. क्या आपको पता है कि, चींटी दुनिया की सबसे छोटी प्रजातियों में से एक है । ऊंचाई से गिरकर फिर चढ़ना चीटियों की आदत है । इंसान और चींटी ही ऐसी प्रजाति हैं जो भोजन इकठ्ठा करके रखते हैं । चींटियों के कान नहीं होते, वो जमीन के कंपन से महसूस करती है । चींटियां हमेशा एक लाइन में चलती हैं ऐसा इसलिए क्योंकि सब चीटियां एक तरल पदार्थ छोड़ती जाती हैं जिससे पीछे वाली चींटी उसके पीछे चलती रहती है । संसार के देशों में15 हजार से भी अधिक किस्मों की अनोखी चींटियां पाईजाती हैं । रानी चींटी लगभग 20 साल भी जीवित रह सकती है । उसकी मदद करने वाली अन्य चींटियां करीब 45-60 दिन ही जीवित रहती हैं, और अगर रानी मर जाती है तो कुछ ही दिनों में चींटियों की कालोनी नष्ट हो जाती है ।



5. क्या आपको पता है कि, जापान के न्यूज़ पेपर से आप पौधे उगा सकते है । इस न्यूज पेपर की खासियत यह है कि आप इसे पढ़ने के बाद इसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें और जमीन में प्लांट कर दें । इसमें डेली पानी भी डालें । कुछ ही दिनों में अखबार की जगह हरा-भरा पौधा उग जाएगा । इतना ही नहीं इसमें फूल भी खिलेंगे । पर्यावरण को बचाने में इस न्यूज पेपर बहुत खास रोल हो सकता है ।



6. क्या आपको पता है कि, इस दुनिया में कुछ पौधे भी मांसाहारी होते हैं । मांसाहारी पौधों की कुल 400 जातियाँ पाई जाती हैं, जिनमें से प्राय: 30 जातियाँ भारत में पाई जाती हैं । ये पौधे ऐसे स्थानों पर पनपते हैं जहाँ नाइट्रेट का अभाव रहता हैं, अथवा वे जमीन के नाइट्रोजन को उपयोग में लाने में असमर्थ होते हैं । जीवन के लिए प्रोटीन, अत्यंत आवश्यक है और इसे प्राप्त करने के लिए पौधों को नाइट्रोजन मिलना चाहिए । नाइट्रोजन के लिए ये पौधे निकट आने वाले कीड़ों का भक्षण करते हैं । जैसे - वीनस फ्लाई ट्रैप, ड्रोसेरा, पिचर प्लांट ।



7. क्या आपको पता है कि, स्टाउट इन्फ़ैंट फ़िश दुनिया की सबसे छोटी और हल्की मछली मानी जाती है । जो ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ़ के आस-पास रहती है । ये 7 से 8 मिली मीटर या चौथाई इंच से कुछ अधिक लंबी होती है । इसे सबसे छोटी रीढ़ की हड्डी का जीव भी माना जाता है । मादा मछलियां नर मछलियों की अपेक्षा बड़ी होती हैं और ये दो महीने से अधिक जीवित नहीं रहती है ।



8. क्या आपको पता है कि, पहली बार चांद पर कोई पौधा उगाया गया है । चीन के नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि चैंगे-4 मिशन ने कपास का पौधा उगाने में सफलता हासिल की है । अंतरिक्ष रिसर्च के क्षेत्र में ये एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है । हलाकि अगले ही दिन इस पौधे के मरने की खबर आ गई । द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, चांद पर उगाया गया पहला कपास का पौधा रात में तापमान माइनस 170 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की वजह से मर गया ।



9. क्या आपको पता है कि, पृथ्वी पर सिर्फ जुगनू ऐसा जीव है, जो चमक उत्पन्न करता है जुगनु से निकलने वाली रोशनी का रंग पीला, हरा और लाल कैसा भी हो सकता है । सन् 1667 इस चमकने वाले जीव की खोज वैज्ञानिक रॉबर्ट बायल ने की थी, उन्होंने इसके चमकने का राज इसके शरीर में फास्फोरस को बताया । लेकिन इटली के वैज्ञानिक ने सिद्ध किया कि इसके चमकने का राज फास्फोरस नही बल्कि ल्यूसिफेरेस प्रोटीन हैं । आप जितने भी उड रहे चमकीले जुगनु देखते हैं वो सभी नर जुगनु होते हैं क्योंकि मादा जुगनु के पंख नही होते है इसलिए वो एक जगह बैठ कर ही चमकती हैं । जुगनु की आंखे बड़ी होती है जबकि पैर छोटे होते हैं ।



10. क्या आपको पता है कि, इंसान के शरीर में इंजेक्शन लगने के बाद जो छेद होता है वो scanning electron microscope से देखने पर कुछ इस प्रकार दिखाई देता है । और पूरा खून निकलने के बाद मनुष्य का दिल ( heart) ऐसा नजर आता है ।




आपको देश, दुनिया की रोचक तथ्य की जानकारी प्राप्त कराते रहेंगे | आप से निवेदन है हमारे वेब पेज पर बने रहे | 

और अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज को देखते रहे | और Instagram में follow करना न भूले |

No comments:

Post a Comment