मै आपका स्वागत करता हूँ आज की पोस्ट मे, जिसमे हम आपके साथ देश दुनिया के रोचक तथ्य पर चर्चा करेंगे और हर उस Facts पर बाते करेंगे जिसे हमने कई सालो से हमारी विज्ञान और टेक्नोलॉजी की मदद से एकत्रित किया है |
हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आयेगी | तो आईये कुछ नया सीखे |
1. क्या आपको पता है कि, गूगल मैप्स पर अभी जिस महिला की आवाज सुनाई देती है उनका नाम ‘करेन जैकबसेन’ है, ऐपल में SIRI में भी वॉइस असिस्टेंट के रूप में करेन की आवाज सुनाई देती है । यह आस्ट्रेलिया की रहने वाली है ।
2. क्या आपको पता है कि, एक केला ऐसा भी है जो नीले रंग का होता है, जिसे ब्लू जावा बनाना (Blue Java Banana) नीला जावा केला कहा जाता है यह नया ब्लू जावा बनाना मूसा बेलबिसियाना और मूसा अक्युमिनाटा का हाइब्रिड होता है, इस केले की खेती मूलरूप से दक्षिण पूर्व एशिया में होती है, इसका स्वाद वैनिला आइसक्रीम की तरह होता है |
3. क्या
आपको पता है कि, जब आप अपनी कोहनी पर pinch (चुटकी) करते हैं, तो दर्द नहीं होता है |
4. क्या
आपको पता है कि, चश्मे का आविष्कार 1286 ई.
में, इटली के नगर, पीसा के एक दस्तकार ‘अलैसेंद्रो डि स्पिना’ ने किया था ।
5. क्या
आपको पता है कि, तितली का जीवनकाल बहुत
छोटा होता है । दुनिया की सबसे तेज़ उड़ने वाली तितली ’मोनार्च’ है । यह एक घंटे में 18
मील की दूरी तय कर लेती है । कोस्टा रीका में तितलियों की 1300 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं । दुनिया की सबसे बड़ी तितली ‘जायंट बर्डविंग’ है, जो सोलमन
आईलैंड्स पर पाई जाती है। इस मादा तितली के पंखों का फैलाव 12 इंच से ज्यादा होता है ।
6. क्या आपको पता है कि, भारत में तीन तरह के पासपोर्ट ( पारपत्र ) होते हैं |
1. नीले रंग का पासपोर्ट इंडिया के आम नागरिकों के लिए बनाया जाता है |
2. सफेद रंग का पासपोर्ट गर्वनमेंट
ऑफिशियल को रिप्रजेंट करता है |
3. मरून रंग का पासपोर्ट इंडियन डिप्लोमैट्स और सीनियर गर्वनमेंट
ऑफिशियल्स (आईपीएस, आईएएस रैंक के लोग) को जारी किया जाता है
|
7. क्या
आपको पता है कि, 1930 के दशक में हवाई जहाज के अन्दर का नजारा कुछ इस प्रकार से होता था ।
8. क्या
आपको पता है कि, मनमोहन सिंह एक मात्र ऐसे
प्रधानमंत्री है, जिनके हस्ताक्षर भारतीय नोटों पर भी है | यह 16 सितंबर 1982 से 14 जनवरी 1985 तक आरबीआई के गवर्नर रहे हैं । पीवी नरसिम्हा राव के कार्यकाल में
यह देश के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं ।
9. क्या
आपको पता है कि, जुलाई 2021 में देश का
पहला 'अनाज एटीएम' (Grain ATM) पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर में स्थापित किया
गया है | यह मशीन एक बार में 5 से 7 मिनट के भीतर 70 किलो तक
अनाज निकाल सकती है यह मशीन टच स्क्रीन के साथ बायोमेट्रिक सिस्टम से लैस है,
जहां लाभार्थी को आधार कार्ड या राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा ।
10. क्या
आपको पता है कि, 20 जुलाई, 1969 को जब नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर कदम रखा, तो उनका दिल 1 मिनट में 156 बार धड़क रहा था |
No comments:
Post a Comment