मै आपका स्वागत करता हूँ आज की पोस्ट मे, जिसमे हम आपके साथ देश दुनिया के रोचक तथ्य पर चर्चा करेंगे और हर उस Facts पर बाते करेंगे जिसे हमने कई सालो से हमारी विज्ञान और टेक्नोलॉजी की मदद से एकत्रित किया है |
हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आयेगी | तो आईये कुछ नया सीखे |
1. क्या
आपको पता है कि, कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक
बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है ।
भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है । इस दिन भारत और
पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका
अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ
। कारगिल विजय दिवस युद्ध
में शहीद हुए भारतीय जवानों
के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है ।
2. क्या
आपको पता है कि, केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस
बल (सी॰आर॰पी॰एफ॰) भारत के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सबसे बड़ा है । यह भारत सरकार के गृह
मंत्रालय के तहत काम करता है । यह क्राउन प्रतिनिधि
पुलिस के रूप में 27 जुलाई 1939 को अस्तित्व में आया । भारतीय
स्वतंत्रता के बाद यह 28 दिसंबर 1949 को सीआरपीएफ
अधिनियम के लागू होने पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बन गया । सी॰आर॰पी॰एफ॰ भारत का
सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल माना जाता है ।
3. क्या
आपको पता है कि, हर साल 28 जुलाई को दुनिया भर में ’विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस’ मनाया जाता है । प्रदूषण के कारण सारी पृथ्वी दूषित हो रही है और निकट भविष्य में मानव
सभ्यता का अंत दिखाई दे रहा है । इस स्थिति को ध्यान में रखकर सन् 1992 में ब्राजील में विश्व के 174 देशों का 'पृथ्वी सम्मेलन' आयोजित किया गया ।
4. क्या
आपको पता है कि, हर साल पूरे विश्व में 29
जुलाई को विश्व बाघ दिवस मनाया जाता है। भारत का राष्ट्रीय पशु है। यह देश की
शक्ति, शान, सतर्कता, बुद्धि और धीरज का प्रतीक माना जाता है। उनकी घटती संख्या के प्रति लोगों
को जागरूक करने के लिए साल 2010 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित एक शिखर
सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाने की घोषणा हुई थी ।
5. क्या
आपको पता है कि, मुंशी प्रेमचंद (जन्म- 31
जुलाई, 1880 - मृत्यु- 8 अक्टूबर, 1936)
भारत के उपन्यास सम्राट माने जाते हैं, प्रेमचंद का वास्तविक
नाम धनपत राय श्रीवास्तव था ।
वे एक सफल लेखक, देशभक्त नागरिक, कुशल
वक्ता, जिम्मेदार संपादक और संवेदनशील रचनाकार थे । उन्होंने
कुल 15 उपन्यास, 300 से कुछ अधिक कहानियां, 3 नाटक, 10 अनुवाद, 7
बाल-पुस्तकें तथा हज़ारों पृष्ठों के लेख, सम्पादकीय,
भाषण, भूमिका, पत्र आदि
की रचना की ।
6. क्या
आपको पता है कि, भारत की प्रथम महिला जासूस ‘रजनी
पंडित’ है | इन्होने भारत की मसहूर
जासूस के रूप में विभिन्न पुरस्कार भी प्राप्त किये हैं |
7. क्या
आपको पता है कि, दुनिया के पहला टीवी ऐड का
प्रसारण 1 जुलाई 1941 को यूनाइटेड स्टेट अमेरिका में किया गया था । यह ऐड घड़ी
बनाने वाली कंपनी बुलोवा (Bulova) ने दिया था । ऐड का
प्रसारण एक बेसबॉल गेम से पहले डब्ल्यूएनबीटी चैनल पर दिखाया गया था 10 सेकेंड के
इस ऐड के लिए कंपनी ने 9 डॉलर का भुगतान किया था ।
8. क्या
आपको पता है कि, फिलीपींस सरकार ने पर्यावरण बचाने को बचाने के लिए एक अनोखा कानून लागू किया है ।
यहां एक छात्र कम से कम 10 पेड़ लगाएगा, तभी उसे
विश्वविद्यालयों की तरफ से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री दी जाएगी ।
9. क्या
आपको पता है कि, महाराष्ट्र में रहने वाले ‘जीवन जाधव’ जो पेंसिल पर सुन्दर - सुन्दर कलाकृतिया
बनाते है, इन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी सम्मानित किया
जा चुका है |
10. क्या
आपको पता है कि, इस पृथ्वी में ‘वेस्ट इंडीज’ नाम का कोई देश मौजूद ही नहीं है ।
दरअसल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 15 कैरेबियन देशों का समूह है
जो क्रिकेट खेलने के लिए एक झंडे के नीचे आते हैं । जो उत्तर अटलांटिक महासागर में
अमेरिका और मैक्सिको देश के पूर्व में स्थित है । वहीं वेस्टइंडीज अपना क्रिकेट
एंथम गाती है । इस क्रिकेट टीम की स्थापना साल 1928 में की
गयी थी । लेकिन इन सभी 15 देशों की अपनी अलग अलग कैपिटल यानी
राजधानी, सरकार और प्रशासनिक व्यवस्थायें हैं |
No comments:
Post a Comment