मै आपका स्वागत करता हूँ आज की पोस्ट मे, जिसमे हम आपके साथ देश दुनिया के रोचक तथ्य पर चर्चा करेंगे और हर उस Facts पर बाते करेंगे जिसे हमने कई सालो से हमारी विज्ञान और टेक्नोलॉजी की मदद से एकत्रित किया है |
हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आयेगी | तो आईये कुछ नया सीखे |
1. क्या आपको पता है कि, हर साल 8 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय बिल्ली दिवस (Cat Day) मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य बिल्ली को संरक्षण और मदद प्रदान करना है । जापान में बिल्लियों को बड़ा शुभ माना जाता है यहां ऐसे कई द्वीप है जहां बिल्लियों का साम्राज्य है | जिसे दुनिया “कैट आइलैंड” के नाम से जानती है ऐसा इसलिए क्योंकि यहां बिल्लियों की आबादी इंसानों से छह गुना है |
2. क्या
आपको पता है कि, 10 अगस्त को ‘विश्व जैव ईंधन दिवस’ (World Biofuel Day) मनाया जाता है । इसका मुख्य उद्देश्य परंपरागत जीवाश्म ईंधन के एक विकल्प
के रूप में गैर-जीवाश्म ईंधनों के महत्त्व के बारे में जागरूकता पैदा करने और जैव
ईंधन के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा किये गये विभिन्न प्रयासों को उजागर करना
है | केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय वर्ष
2015 से विश्व जैव ईंधन दिवस मना रहा है ।
3. क्या
आपको पता है कि, 11 अगस्त खुदीराम बोस शहीद
दिवस 1908 को 19 साल की उम्र में खुदीराम बोस को ब्रिटिश सरकार ने फांसी दे दी थी । उन पर कंपनी बाग में अंग्रेज जज की
बग्गी पर बम फेंकने का आरोप था । पूसा स्टेशन से अंग्रेज पुलिस ने खुदीराम बोस को गिरफ्तार किया था । खुदीराम बोस देश की आजादी के लिए शहीद हुए थे ।
4. क्या
आपको पता है कि, 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय
युवा दिवस (International Youth Day) मनाया जाता है ।
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन पहली बार साल 2000 में किया गया था । संयुक्त
राष्ट्र संघ ने 1985 में अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया गया था । इस दिवस का
मुख्य उद्देश्य है सामाजिक, आर्थिक और राजनीती के मुद्दों पर
युवाओं की भागीदारी और उनकी भूमिका पर चर्चा करना है ।
5. क्या
आपको पता है कि, 12 अगस्त को राष्ट्रीय
पुस्तकाध्यक्ष दिवस (National Librarians' Day)
मनाया जाता है । इस दिन मशहूर लाइब्रेरियन और गणितज्ञ एस. आर. रंगनाथन (Shiyali Ramamrita Ranganathan) का जन्म हुआ था । उन्हें भारत में पुस्तकालय विज्ञान, प्रलेखन और सूचना विज्ञान का जनक माना जाता है उनका जन्मदिन हर साल भारत
में राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
6. क्या
आपको पता है कि, 13 अगस्त को दुनिया भर में
लेफ्ट हैंडर्स डे (International Left Handers Day)
मनाया जाता है । दुनिया के कई क्रिकेटर
हैं, जो बाएं हाथ से खेलते हुए दुनिया में अपना लोहा मनवा
चुके हैं । इसमें 3 भारतीय खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है,
जिनमें पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, बैटिंग ऑलराउंडर युवराज
सिंह और तेज गेंदबाज जहीर खान को शामिल किया गया है । भारत की तरफ से बाएं हाथ से
खेलते हुए इन खिलाड़ियों ने विश्व क्रिकेट में अपना और देश का नाम रोशन किया है और
कई कीर्तिमान स्थापित किये है ।
7. क्या
आपको पता है कि, 12 अप्रैल 1943 को
महाराष्ट्र के चिपलुन में जन्मी सुमित्रा महाजन को इंदौर (मध्य प्रदेश) में लोग
प्यार से ताई बुलाते है । वे देश की एक मात्र महिला सांसद है, जिन्होंने लगातार आठ लोकसभा चुनाव जीते हैं सुमित्रा महाजन 16वीं लोकसभा
की अध्यक्ष बनी थी । वे देश की दूसरी महिला लोकसभा अध्यक्ष बनी थी । उन्हें 2021
में “पद्म भूषण” से सम्मानित किया गया ।
8. क्या
आपको पता है कि, भूरी बाई एक भारतीय भील कलाकार
हैं । मध्य प्रदेश में झाबुआ जिले के पिटोल गाँव में जन्मी भूरी बाई
भारत के सबसे बड़े आदिवासी समूह भीलों के समुदाय से हैं । उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार,
शिखर सम्मान द्वारा कलाकारों को दिए गए सर्वोच्च राजकीय सम्मान सहित कई पुरस्कार
जीते हैं । उन्हें 2021 में भारत के चौथे सर्वोच्च
नागरिक पुरस्कार “पद्म
श्री” से सम्मानित किया गया ।
9. क्या
आपको पता है कि, मध्य प्रदेश के सागर जिले
के कपिल तिवारी जी ने लोक संस्कृति साहित्य से संबंधित 39 पुस्तकों का संपादन किया
है उन्होंने मध्यप्रदेश में होनहार लोक कलाकारों को खोजकर उन्हें राष्ट्रीय और
अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान किया । उन्हें 2021 में भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक
पुरस्कार “पद्म श्री” से सम्मानित किया गया ।
10. क्या
आपको पता है कि, भारत में हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence
Day) मनाया जाता है । सन् 1947 में इसी दिन भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी । यह भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है । प्रतिवर्ष इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को सम्बोधित करते
हैं । 15 अगस्त 1947 के दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने, दिल्ली में लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर, भारतीय
राष्ट्रीय ध्वज फहराया था ।
No comments:
Post a Comment