मै आपका स्वागत करता हूँ आज की पोस्ट मे, जिसमे हम आपके साथ देश दुनिया के रोचक तथ्य पर चर्चा करेंगे और हर उस Facts पर बाते करेंगे जिसे हमने कई सालो से हमारी विज्ञान और टेक्नोलॉजी की मदद से एकत्रित किया है |
हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आयेगी | तो आईये कुछ नया सीखे |
1. क्या
आपको पता है कि, क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय
टीम इंडिया वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम है । टीम इंडिया ने
साल 1974 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेला था । 1974 से लेकर अभी तक
भारत कुल 995 वनडे मैच खेल चुका है । जिसमे से भारत को 518 मैचों में जीत, तो 427 मैचों में हार तथा 9 मैच टाई रहे, जबकि 41
मैचों का कोई नतीजा नहीं आया । भारत का जीत प्रतिशत 54.76 है ।
2. क्या
आपको पता है कि, भारत ने अभी तक कुल 2 बार
विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है । कपिल देव की कप्तानी में भारत ने साल 1983
में वेस्टइंडीज को हराकर पहला विश्व कप अपने नाम किया था जबकि साल 2011 में
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में श्रीलंका को हराकर भारत दूसरी बार विश्व चैंपियन
बना था । भारतीय क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का
प्रतिनिधित्व करती है । भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा संचालित भारतीय क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट परिषद (ICC) की पूर्ण
सदस्य है ।
3. क्या आपको पता है कि, हिमालय दिवस की शुरुवात 2010 में हिमालयी राज्य उत्तराखंड की धरती पर हिमालय यूनिटी मिशन के बैनर तले पर्यावरणविदों और कार्यकर्ताओं ने यह पहल की और 9 सितंबर को हिमालय दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई । तब से प्रतिवर्ष यह सिलसिला निरंतर चला आ रहा है । इसके पीछे मकसद हिमालय के संरक्षण के प्रति हर स्तर पर जिम्मेदारी का भाव जागृत करना है ।
4. क्या आपको पता है कि, गांधीजी के शवयात्रा को आजाद भारत की सबसे बड़ी शवयात्रा कहा गया था । महात्मा गांधी का अंतिम संस्कार 31 जनवरी 1948 को दिल्ली में यमुना किनारे हुआ था । गांधीजी के शवयात्रा में करीब 10 लाख लोग साथ चल रहे थे और करीब 15 लाख लोग रास्ते में खड़े थे ।
5. क्या आपको पता है कि, श्याम सरन नेगी आज़ाद भारत के पहले और सबसे बुज़ुर्ग वोटर थे । इनका जन्म 1 जुलाई 1917 को हिमाचल प्रदेश के कल्पा में हुआ । इन्होने 1951 में हुए स्वतंत्र भारत के पहले आम चुनाव में सबसे पहला मतदान किया था । 1947 में ब्रिटिश राज के अंत के बाद देश के पहले चुनाव फरवरी 1952 में हुए लेकिन सर्दी के मौसम में भारी बर्फ़बारी की संभावनाओं की वजह से यहां के मतदाताओं को पांच महीने पहले ही वोट करने का मौका दिया गया था ।
6. क्या आपको पता है कि, बिल्डिंग बनाते समय हरे कपडे का उपयोग क्यों किया जाता है ? तो इसका सीधा सा जवाब है कि हरा रंग दूर से ही दिखाई देता है । साथ ही रात में ये थोड़ी सी रौशनी में भी रिफलेक्ट हो जाता है । इसलिए बन रही बिल्डिंगों को हरे रंग के कपड़े से ढक दिया जाता है । कंस्ट्रक्शन साइट पर भारी मात्रा में धूल और बिल्डिंग में इस्तेमाल होने वाले सिमेंट उड़ते हैं । इसलिए बिल्डिंग को पूरी तरह से ढक दिया जाता है ।
7. क्या आपको पता है कि, दक्षिण अफ्रीका ने सबसे ज्यादा 6 वार 400 से ज्यादा कास्कोर बनाया है। वहीं भारतीय टीम भी अभी तक 5 वार 400 से ज्यादा रन बना चुकी है। वनडे क्रिकेट में पहली बार 400 रन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बनाया था ।
8. क्या आपको पता है कि, गणपति बप्पा मोरिया में मोरिया कोई मंत्र नहीं है वल्कि गणपति के सबसे बड़े भक्त का नाम मोरिया था । गणेशजी की सबसे ऊंची मूर्ति की चर्चा करें तो आप सभी सोचेंगे कि ऐसी मूर्ति भारत में ही होगी लेकिन नहीं ये मूर्ति बनी है थाइलैंड के ख्लॉन्गत्वेन शहर में, यहां एक गणेश इंटरनेशनल पार्क बनाया गया है, जिसमें कांसे (Bronze) कीये 39 मीटर ऊंची मूर्ति लगाई गई है ।
9. क्या आपको पता है कि भगवान गणेश देवो के देव महादेव शिव के पुत्र हैं। उनके भाई कार्तिकय और वहन अशोक सुंदरी हैं । गजानन की दो पत्नियां हैं- रिद्धि और सिद्धि । गणेश जी को रिद्धि से शुभ और सिद्धि से लाभ नाम के दो पुत्र हैं। उनकी एक पुत्री भी है, जिनका नाम संतोषी माता है । गणेशजी के अनेक नाम हैं लेकिन ये 12 नाम प्रमुख हैं-सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विन-नाश, विनायक, धूमकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन ।
10. क्या आपको पता है कि, 16 सितंबर को पूरी दुनिया में ओजोन दिवस मनाया जाता है जीवन के लिए ऑक्सीजनसे
ज्यादा जरूरी ओजोन है और इस दिवस को मनाने की यही वजह है कि ओजोन लेयर के बारे में
लोगों को जागरूक किया जा सके, साथ ही इसे बचाने के लिए
समाधान निकाले जा सके। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने 19
दिसंबर, 1994 को 16 सितंबर
को ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस घोषित किया। 16 सितंबर 1995 को पहली बार विश्व ओजोन दिवस मनाया गया ।
No comments:
Post a Comment