मै आपका स्वागत करता हूँ आज की पोस्ट मे, जिसमे हम आपके साथ देश दुनिया के रोचक तथ्य पर चर्चा करेंगे और हर उस Facts पर बाते करेंगे जिसे हमने कई सालो से हमारी विज्ञान और टेक्नोलॉजी की मदद से एकत्रित किया है |
हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आयेगी | तो आईये कुछ नया सीखे |
1. क्या आपको पता है कि, भारत
में प्रतिवर्ष 15 सितंबर को अभियन्ता दिवस (इंजीनियर्स डे)
के रूप में मनाया जाता है । इसी दिन भारत के महान अभियन्ता एवं भारत रत्न मोक्षगुंडम
विश्वेश्वरैया का जन्मदिन है। एम् विश्वश्वरैया भारत के महान इंजिनियरों में से एक
थे, इन्होंने ही आधुनिक भारत की रचना की और भारत को नया रूप
दिया । उनकी दृष्टि और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में समर्पण भारत के लिए कुछ असाधारण
योगदान दिया । विश्वेश्वरैया का जन्म 15 सितम्बर 1860 में मैसूर रियासत में हुआ था, जो आज कर्नाटकाराज्य
बन गया है ।
2. क्या आपको पता है कि, प्रत्येक
वर्ष 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है। 14 सितम्बर 1949 को संविधानसभा ने यह निर्णय लिया कि
हिन्दी भी केन्द्र सरकार की आधिकारिक भाषा होगी । क्योंकि भारत मे अधिकतर क्षेत्रों
में ज्यादातर हिन्दी भाषा बोली जाती थी इसलिए हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने का
निर्णय लिया और इसी निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को प्रत्येक
क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये वर्ष 1953 से परे भारत
में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी दिवस के रूप में मनाया
जाता है ।
3. क्या आपको पता है कि, 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है । धार्मिक मान्यता के अनुसार,
विश्वकर्मा जयंती हर साल कन्या संक्रांति के दिन मनाई जाती है । इस
दिन सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करते हैं । भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का सबसे
पहला इंजीनियर और वास्तुकार कहा जाता है । धार्मिक मान्यता है कि इन्होंने ही
इंद्रपुरी, द्वारिका, हस्तिनापुर,
स्वर्गलोक, लंका, जगन्नाथपुरी,
भगवान शंकर का त्रिशुल, विष्णु कासुदर्शन चक्र
का निर्माण किया था । माना जाता है कि विश्वकर्मा वास्तुदेव के पुत्र हैं ।
4. क्या आपको पता है कि, YouTube पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे गए वीडियोज में सबसे पहले नंबर पर Baby
Shark Dance है। ये एक चिल्ड्रन सॉन्ग है। इसे यूट्यूब पर साल 2016
में पब्लिश किया गया था । इस साल अगस्त तक इसे 791 बिलियन बार देखा जा चुका है । इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Luis
Fonsi लैटिन पॉप सॉन्ग Despacito है। इसे
जनवरी 2017 में पब्लिश किया गया था । अगस्त 2021 तक इस सॉन्ग के 7.5 बिलियन व्यूज हो चुके थे ।
5. क्या आपको पता है कि, 20 सितंबर को भारत में हर साल रेलवे पुलिस बल (RPF) स्थापना
मनाया जाता है। साल 1985 में रेलवे पुलिस बल (RPF) को केंद्रीय सशस्त्र बल में शामिल किया गया था। 29 अगस्त
1957 को संसद द्वारा रेलवे सुरक्षा बल अधिनियम बनाया गया,
जिसमें सुरक्षा बल का नाम बदलकर रेलवे सुरक्षा बल कर दिया गया ।
आरपीएफ नियम 10 सितंबर 1959 को बनाया
गया वहीं आरपीएफ विनियम 1966 में तैयार किया गया। 1965
में इसे रेलवे सुरक्षा विशेष बल" (RPSF) नाम
दिया गया ।
6. क्या आपको पता है कि, 21 सितंबर को विश्व शांति दिवस या अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस (International
Day of Peace) मनाया जाता है । यह दिवस सभी देशों और लोगों के बीच
स्वतंत्रता, शांति और खुशी का एक आदर्श माना जाता है । वर्ष 1982
से शुरू होकर 2001 तक सितम्बर महीने का तीसरा
मंगलवार अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस' या |'विश्व शांति दिवस' के लिए चुना जाता था, लेकिन वर्ष 2002 से इसके लिए 21 सितम्बर का दिन घोषित कर दिया गया ।
7. क्या आपको पता है कि, 21 सितंबर को विश्व स्तर पर विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया जाता है । इस दिन को
मनाए जाने का उद्देश्य अल्जाइमर रोग और इससे संबंधित भ्रांतियों के बारे में
जागरूकता बढ़ाना है । विश्व अल्जाइमर दिवस की शुरुआत 21 सितंबर
1994 को हुई। अल्जाइमर एक मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी है,
जिसमें व्यक्ति धीरे-धीरे अपनी याददाश्तखोने लगता है। इस बीमारी में
व्यक्ति छोटी सेछोटी बात को भी याद नहींरख पाता है । जब यह बीमारी अत्यधिक बढ़ जाती
है तो व्यक्ति को लोगों के चेहरे तक याद नहीं रहते हैं। अभी तक इस बीमारी का कोई
सटीक इलाज नहीं मिला है ।
8. क्या आपको पता है कि, 22 सितंबर को विश्व गुलाब दिवस (World Rose Day ) मेलिंडा रोज की याद में के रूप में मनाया जाता है । मेलिंडा को एक दुर्लभ कैंसर से पीड़ित होने का तब पता चला था जब वह महज 12 साल की थी । कनाडा की रहने वाली एक लड़की मेलिंडा को एस्किन ट्यूमर का पता चलने के बाद उसके डॉक्टरों ने उसे कुछ ही हफ्तों का वक्त दिया था । हालांकि, वह छह महीने तक जीवित रही । लेकिन इस वक्त के दौरान उसने कविताएं, पत्र और ईमेल लिखकर कैंसर के अन्य रोगियों में खुशी और प्यार फैलाया ।
9. क्या
आपको पता है कि, हमें अंगड़ाई क्यों आती है ? जब हम सो रहे होते हैं तो हमारा शरीर एक अवस्था में रहता है जिसके कारण
हमारे शरीर के अंग अकड़ जाते ( Lock ) है और जब हम सो कर
उठते तो हमारे शरीर के अंग अंगड़ाई की क्रिया अपनाकर अपने Lock को तोड देते हैं । इसलिए हमे अंगड़ाई आती हैं । अँगड़ाई मनुष्य शरीर
द्वारा अपनाई जाने वाली एक बहुत ही रोचक क्रिया है । कितना भी कोई थका क्यों न हो,
बस जमकर एक ‘अँगड़ाई’ ले
ले ,अचानक से स्फूर्ति आ जाती है ।
10. क्या
आपको पता है कि, हम जम्हाई (उबासी) क्यों लेते है? वो इसलिए क्योंकि जब हम
धीरे-धीरे सांस लेते हैं तो हमारे शरीर में ऑक्सीजन का स्तर गिर जाता है । उस
ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए हम जम्हाई लेते है । शरीर में इस असंतुलन के
परिणामस्वरूप जम्हाई हमारे शरीर का अनैच्छिक क्रिया है । या तो जब हम बोर हो जाते
हैं और हमको उनींदापन होता है । तब भी जम्हाई आती है ।
No comments:
Post a Comment