Sunday, September 5, 2021

#FACT WORLD IN HINDI (फैक्ट इमेज गैलेरी हिंदी में) पार्ट - 12

मै आपका स्वागत करता हूँ आज की पोस्ट मे, जिसमे हम आपके साथ देश दुनिया के रोचक तथ्य पर चर्चा करेंगे और हर उस Facts पर बाते करेंगे जिसे हमने कई सालो से हमारी विज्ञान और टेक्नोलॉजी की मदद से एकत्रित किया है | 

हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आयेगी | तो आईये कुछ नया सीखे |


1. क्या आपको पता है कि, दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी (पुस्तकालय) अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्थित लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है, और इस लाइब्रेरी में 16 करोड़ से भी ज्यादा  किताबें मौजूद हैं ।




2. क्या आपको पता है कि, भारत का सबसे बड़ा पुस्तकालय पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में मौजूद है । इस पुस्तकालय का नाम नेशनल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया ( National Library of India ) है । इसमें 25 लाख से अधिक पुस्तकों का भंडार है। राष्‍ट्रीय पुस्‍कालय की स्‍थापना 1948 में 'इंपीरियल लाइब्रेरी अधिनियम, 1948' पारित करके की गई थी । इस पुस्‍तकालय को राष्‍ट्रीय महत्‍व के संस्‍थान का दर्जा प्राप्‍त है । 




3. क्या आपको पता है कि, मधुमक्खियों की पांच आंखे होती हैं । दो बड़ी आंखें और इसके बीच माथे के ऊपर तीन आंखें होती हैं । इसके अलावा मधुमक्खियां 1 किलो शहद बनाने में लगभग 40 लाख फूलों का रस चुस्ती है । इनका जीवनकाल लगभग 45 दिनों का होता है । मधुमक्खियों के दो पेट होते हैं, जिनमें से एक का उपयोग यह खाना खाने के लिए व दूसरे का उपयोग फूलों का रस इकट्ठा करने में करती हैं । और इनकी छह टांगे और दो पंख होते हैं ।




4. क्या आपको पता है कि, नीदरलैंड में राम मुद्रा को कानूनी मान्यता मिली हुई है । यहां राम की एक तस्वीर के बदले 10 यूरो मिलते हैं । एक रिपोर्ट में बताया गया कि डच सेंट्रल बैंक के अनुसार इस समय नीदरलैंड में लगभग एक लाख राम मुद्राएं चलन में हैं । लोग बैंक में जाकर इस मुद्रा के बदले 10 यूरो ले सकते हैं ।




5. क्या आपको पता है कि, 19 अगस्त को अफगानिस्तान में राष्ट्रीय अवकाश के रूप में अफगान स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है । 1919 की एंग्लो-अफगान संधि और संरक्षित राज्य की स्थिति से त्याग के उपलक्ष्य में संधि ने अफगानिस्तान और ब्रिटेन के बीच एक पूर्ण तटस्थ संबंध प्रदान किया । अफगानिस्तान तीसरे एंग्लो-अफगान युद्ध के बाद 1919 में स्वतंत्र हुआ था, इसे अफगानिस्तान की स्वतंत्रता का युद्ध भी कहा जाता है । 




6. क्या आपको पता है कि, हर साल 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस उत्साह के साथ मनाया जाता है । यह दिवस उन लोगों के लिए खास महत्व रखता है जो किसी भी खूबसूरत चीज या नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लेना पसंद करते हैं । सबसे पहले 9 जनवरी, 1839 को दुनिया की सबसे पहली फोटोग्राफी प्रक्रिया का आविष्कार हुआ था । इस प्रक्रिया का नाम था डॉगोरोटाइप जिसे जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर नाम के 2 वैज्ञानिकों ने अविष्कार किया था । आधिकारिक तौर पर इस दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के एक फोटोग्राफर ने अपने साथी फोटोग्राफरों के साथ मिलकर 2010 में की थी । 




7. क्या आपको पता है कि, विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day) प्रतिवर्ष 20 अगस्त को मनाया जाता है । यह दिवस ब्रिटिश चिकित्सक, सर रोनाल्ड रॉस की स्मृति में मनाया जाता है, जिन्होंने वर्ष 1897 में यह खोज की थी, कि मनुष्य में मलेरिया के संचरण के लिए मादा मच्छर उत्तरदायी है । लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन और ट्रॉपिकल मेडिसिन ने विश्व मच्छर दिवस मनाने की शुरूआत वर्ष 1930 में की थी ।  जो मच्छर मनुष्य का खून पीते हैं वह नर नहीं बल्कि मादा मच्छर होते हैं ।




8. क्या आपको पता है कि, मच्छर शाम के समय सिर के ऊपर झुंड बनाकर क्यों भिनभिनाते हैं यह इसलिए होता है क्योंकि मादा मच्छर को इंसान के पसीने की बदबू बहुत पसंद है । आपके पसीने से निकलने वाली बदबूदार गैस कार्बन डाइऑक्साइड से मिलकर ऊपर की तरफ जाती है । यदि आपके बालों में गंदगी है तो फिर इस तरह की गैस और अधिक मात्रा में उत्सर्जित होगी । मादा मच्छर इन्हीं जहरीली गैसों के नशे में झूमते रहते हैं । कुल मिलाकर मादा मच्छर आपके पसीने की बदबू पर मोहित हो जातीं हैं । 




9. क्या आपको पता है कि, कोका कोला का फॉर्मूला 1886 में अटलांटा में जॉन एस पेबर्टन ने ईजाद किया था ।  इसे पहली बार दिमाग को शांत करने वाले टॉनिक के तौर पर पेश किया गया था । कोका कोला का फॉर्मूला अब तक लोगों के लिए पहेली बना हुआ है । इसे एक टॉप सीक्रेट की तरह अमेरिका के जॉर्जिया के अटलांटा में मौजूद कंपनी के ऑफिस के लॉकर में बंद कर रखा गया । एक लाख से अधिक कर्मचारियों वाली यह कंपनी दुनिया भर में 2 अरब लीटर कोल्डड्रिंक बेचती है ।




10. क्या आपको पता है कि, Coca-Cola कंपनी साल में एक बार Yellow Cap वाली बोतल मार्केट में उतारती है । दरअसल, बसंत के महीने में यहूदियों का धार्मिक त्यौहार आता है । इस त्यौहार में यहूदी स्पेशल डाइट पर रहते हैं । इस दौरान उन्हें गेहूं, जई, राई, जौ, मक्का, चावल और बीन्स खाना मना होता है । चूंकि Coca-Cola में कॉर्न सिरप होता है इसलिए यहूदी लोग इसे पीने से बचते हैं । इसलिए साल में एक बार कोका कोला अपनी एक ख़ास प्रकार की कोक मार्केट में उतारता है । इसमें कॉर्न सिरप की जगह चीनी मिलाई जाती है । इसे Kosher Coke कहा जाता है । इसकी मार्केटिंग पीले ढक्कन से की जाती है, ताकि लोग इसे तुरंत पहचान लें ।




आपको देश, दुनिया की रोचक तथ्य की जानकारी प्राप्त कराते रहेंगे | आप से निवेदन है हमारे वेब पेज पर बने रहे | 

और अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज को देखते रहे | और Instagram में follow करना न भूले |

Fact World in Hindi

> Part - 1Part - 2Part - 3Part - 4Part - 5Part - 6Part - 7Part - 8, Part - 9Part - 10Part - 11Part - 12Part - 13,

No comments:

Post a Comment