Sunday, September 5, 2021

#FACT WORLD IN HINDI (फैक्ट इमेज गैलेरी हिंदी में) पार्ट - 11

मै आपका स्वागत करता हूँ आज की पोस्ट मे, जिसमे हम आपके साथ देश दुनिया के रोचक तथ्य पर चर्चा करेंगे और हर उस Facts पर बाते करेंगे जिसे हमने कई सालो से हमारी विज्ञान और टेक्नोलॉजी की मदद से एकत्रित किया है | 

हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आयेगी | तो आईये कुछ नया सीखे |


1. क्या आपको पता है कि, 15 अगस्त 1947 को हिन्दुस्तान टाईम्स और टाइम्स ऑफ़ इंडिया समाचार पत्र मे भारत की स्‍वतंत्रता की घोषणा कुछ इस प्रकार हुयी थी ।




2. क्या आपको पता है कि, विक्रम साराभाई (12 अगस्त 1919 - 30 दिसंबर 1971) एक भारतीय भौतिक विज्ञानी और खगोलशास्त्री थे जिन्होंने अंतरिक्ष अनुसंधान शुरू किया और भारत में परमाणु ऊर्जा विकसित करने में मदद की । उन्हें 1966 में पद्म भूषण और 1972 में पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया था । उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक माना जाता है ।




3. क्या आपको पता है कि, बबल रैप इतने आकर्षित होते हैं कि हमारा सारा ध्यान इन्हें फोड़ने पर ही लगा रहता है, इसके अलावा शोध में बताया गया है कि बबल्स को फोड़ने से हमारा तनाव कम होता है और हमें सुकून की प्राप्ति होती है ।




4. क्या आपको पता है कि, "बबल रैप" 1957 में अल्फ्रेड फील्डिंग और मार्क चव्हांस नाम के दो आविष्कारक प्लास्टिक वॉलपेपर बनाने का प्रयास कर रहे थे । हालांकि यह विचार विफल रहा, उन्होंने पाया कि उन्होंने जो बनाया वह पैकिंग सामग्री के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है । सीलबंद एयर की स्थापना 1960 में फील्डिंग द्वारा की गई थी । इस शब्द का प्रयोग सामान्य रूप से समान उत्पादों के लिए किया जाता है, जैसे - बबल पैक, एयर बबल पैकिंग, बबल रैपिंग, या एरोप्लास्ट ।




5. क्या आपको पता है कि, ISRO (Indian Space Research Organization) डॉ. विक्रम ए. साराभाई को भारत में अंतरिक्ष कार्यक्रमों का संस्थापक जनक माना जाता है । इसरो का गठन 15 अगस्त, 1969 को हुआ था । अंतरिक्ष विभाग और अंतरिक्ष आयोग को सन् 1972 में स्‍थापित किया गया । 01 जून, 1972 में इसरो को अंतरिक्ष विभाग के अंदर शामिल किया गया ।




6. क्या आपको पता है कि, राकेट / प्रमोचन (Launch) यान विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी), तिरुवनंतपुरम में बनाए जाते हैं । पहले भारतीय उपग्रह का नाम आर्यभट्ट था । इसका प्रमोचन (Launch) 19 अप्रैल, 1975 को पूर्व सोवियत संघ से किया गया ।




7. क्या आपको पता है कि, भारतीय कैलेंडर के अनुसार संस्कृत दिवस सावन माह की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है । संस्कृत दिवस की शुरुआत 1969 में हुई थी । इस बार संस्कृत दिवस 22 अगस्त 2021 को है । रक्षाबंधन का त्यौहार भी सावन माह की पूर्णिमा को आता है, इसका मतलब राखी और संस्कृत दिवस एक ही दिन आता है । संस्कृत भाषा को विश्व की प्राचीनतम भाषाओं में से एक माना जाता है । इसके मनाने का उद्देश्य यही है कि इस भाषा को और अधिक बढ़ावा मिले ।




8. क्या आपको पता है कि, रामनामी समाज परशुराम द्वारा स्थापित एक हिंदू संप्रदाय है जो भगवान राम की पूजा करता है । मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ में रहने वाले इसके अनुयायी अपने शरीर पर "राम" शब्द का टैटू गुदवाते हैं और "राम" शब्द छपे शॉल और मोर के पंखों से बने मुकुट पहनते हैं । समूह की आबादी का अनुमान लगभग 20,000 से 1,00,000 से अधिक तक का लगाया जाता है ।




9. क्या आपको पता है कि, काला नमक भारतीय उपमहाद्वीप में निर्मित और भारतीय भोजन में बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जाने वाला खाद्य नमक है । प्राकृतिक काला नमक चट्टानों से प्राप्त होता है ये चट्टानें मुख्यतः भारत, पाकिस्तान में पायी जाती हैं काले नमक का सबसे अधिक उपयोग भारत मे होता है ।




10. क्या आपको पता है कि, ‘सूरत गुजरात प्रान्त का एक प्रमुख शहर है । तापी नदी सूरत शहर के मध्य से होकर गुजरती है । सूरत मुख्यत: कपड़ा उद्योग और डायमंड कटिंग-पोलिशिंग के लिए प्रसिद्ध है, इसलिए इस शहर को सिल्क सिटी और डायमंड सिटी के नाम से भी जाना जाता है । विश्व में 10 हीरा में से 8 हीरा की पॉलिशिंग सूरत में होती है 




आपको देश, दुनिया की रोचक तथ्य की जानकारी प्राप्त कराते रहेंगे | आप से निवेदन है हमारे वेब पेज पर बने रहे | 

और अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज को देखते रहे | और Instagram में follow करना न भूले |

Fact World in Hindi

> Part - 1Part - 2Part - 3Part - 4Part - 5Part - 6Part - 7Part - 8, Part - 9Part - 10Part - 11Part - 12Part - 13,

No comments:

Post a Comment