Wednesday, November 17, 2021

#FACT WORLD IN HINDI (फैक्ट इमेज गैलेरी हिंदी में) पार्ट - 21

मै आपका स्वागत करता हूँ आज की पोस्ट मे, जिसमे हम आपके साथ देश दुनिया के रोचक तथ्य पर चर्चा करेंगे और हर उस Facts पर बाते करेंगे जिसे हमने कई सालो से हमारी विज्ञान और टेक्नोलॉजी की मदद से एकत्रित किया है | 

हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आयेगी | तो आईये कुछ नया सीखे |

1. क्या आपको पता है कि, You Tube पर पहला वीडियो किस नाम से पड़ा था ? बहुत से लोग जानते होंगे, लेकिन अगर आप नहीं जानते तो आज जान जायेंगे । पहला वीडियो "Me at the zoo" नामसे डाला गया था । जो कि 18 second का एक 100 का विडियो है, जो 24 अप्रैल 2005 को डाला गया था । इसको अभी तक (oct.2021) 1951 मिलियन लोगो ने देखा है । बहुत से लोगो को नहीं पता होगा इसी दिन दूसरा विडियो भी डाला गया था | "My Snowboarding Skillz” नामसे जो कि 11 second का बर्फ में स्केटिंग का विडियो है । इसको अभी तक 1.6 मिलियन लोगो ने देखा है ।



2. क्या आपको पता है कि, महेंद्र सिंह धोनी यानी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान । स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जा रहा एमएस धोनी का जीवन, पाठ्यपुस्तक के अध्याय सात में माही की जीवनी के बारें में बताया जा रहा  है । यह किताव महाराष्ट्र राज्य में कक्षा 6 की किताव में है । इससे पहले इनके जीवन पर फिल्म और सीरीज भी बन चुकी है । एक SALUTE तो बनता है ।



3. क्या आपको पता है कि, अनिल गोचीकर मंदिर में एक अंगरक्षक के तौर पर नियुक्त हैं । वो अपनी बाहुबली जैसी सॉलिड बॉडी और कद के लिए जाने जाते हैं । अभिनेतामॉडल की तरह दिखने वाले गोचिकर ने सात बार मिस्टर ओडिशा, तीन बार ईस्टर्न इंडिया चैंपियन और चार बार मिस्टर इंडिया का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने | 2016 में दुबई में इंटरनेशनल बॉडीबिल्डर्स चैंपियनशिप में गोल्ड और 2014 में वर्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज भी जीता था । गोचिकर शुद्ध शाकाहारी हैं। ऐसे भक्त के लिए एक प्रणाम तो बनता है ।



4. क्या आपको पता है कि 10 अगस्त, 2021 को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने प्रतिवर्ष अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस' National Javelin Throw Day) के रूप में मनाने की घोषणा की है । वह इसलिए क्योकि 7 अगस्त, 2021 कोही नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेक में प्रतिस्पर्धा में देश के लिए पहला स्वर्ण जीता था । इसी की स्मृति में अगले वर्ष से इस तिथि को देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह दिवस मनाया जाएगा ।



5. क्या आपको पता है कि देश में इस समय कुल 29 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (International Airport in India) हैं । इसमें से सबसे अधिक चार-चार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तमिलनाडु और केरल राज्य में हैं । यूपी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की संख्या तीन है। एवं अन्य राज्य में फिलहाल दो से ज्यादा एयरपोर्ट नहीं हैं । भारत में 487 हवाई अड्डे/हवाई पट्टियां हैं, जिनमें से एएआई कुल 137 हवाई अड्डों का प्रबंधन करता है जिसमें 29 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और 103 घरेलू हवाई अड्डे शामिल हैं ।



6. क्या आपको पता है कि, JCB किसी वाहन का नाम नहीं है । दरअसल, इस वाहन का नाम है 'Backhoe Loader है । JCB ब्रिटेन की कंस्ट्रक्शन एक्यूपमेंट निर्माता कंपनी है, इसके प्लांट दुनिया के 4 अलग अलग महाद्वीपों पर स्थित है । JCB कंपनी का नाम इसकेसंस्थापक 'जोसेफ सीरिल बेमफोर्ड' के नाम पर रखा गया है । यह दोनों तरफसेकाम करती है । इसेस्टेरिंग के बजाय लीवर्स के माध्यमसे हैंडल किया जाता है । इसमें एक साइड के लिए स्टेयरिंग लगी होती है, जबकि दूसरी तरफ क्रेन की तरह लीवर लगे होते हैं ।



7. क्या आपको पता है कि, FASTRAC TWO TRACTOR, जो JCB company के द्वारा बनाया गया है, इंग्लैंड के पास एलविंगटन एयरफील्ड की सड़को पर 247.4704362 kmph की सबसे तेज रफ्तार से दौड़ कर विश्व में अपना नया कीर्तिमान स्थापित कर सारे ट्रैक्टरों को पीछे छोड़कर अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज कराया । इससे पहले फास्ट्रेक वन ने यह रिकॉर्ड 217.569 kmph की गति हासिल कर दुनिया में सबसे तेज गति से चलने वाले टैक्टरों की लिस्ट में अपना नाम सबसे ऊपर लिखवाया था ।



8. क्या आपको पता है कि, देश का दिल कहे जाने वाला राज्य मध्यप्रदेश आज 01 नवंबर 2021 को अपना 66वां स्थापना दिवस मना रहा है । इस राज्य की स्थापना 1 नवंबर 1956 को ही हई थी । चार प्रान्त- मध्य प्रांत, पुराना मध्य प्रदेश, विंध्य प्रदेश और भोपाल को जोड़कर ही एक राज्य बना । 1 नवंबर,1956 को मध्य प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर पं.रविशंकर शुक्ल का लाल परेड ग्राउंड पर पहला भाषण हुआ था । इसके अलावासाल 1956 में 1 नवंबर के दिन ही देश की राजधानी दिल्ली को भी केंद्र शासित प्रदेश केरूप में पहचानदीगयी थी ।



9. क्या आपको पता है कि, पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक कृष्ण की त्रयोदशी के दिन धनवंतरि त्रयोदशी मनाई जाती है । इसे ही धनतेरस (Dhanteras) कहा जाता है । समुद्र मंथन में आज के समय ही धनवंतरि प्रकट हुए थे । और आज के दिन को ही आयुर्वेद के देवता धनवंतरिके जन्म दिवस के रूप में भी मनाया जाता है ।



10. क्या आपको पता है कि, भारतवर्ष में मनाए जाने वाले सभी त्यौहारों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्त्व है । इसे दीपोत्सव भी कहते हैं । 'तमसो मा ज्योतिर्गमय' अर्थात (हे भगवान!) मझे अन्धकार से प्रकाश की ओर ले जाइए । दीपावली कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है। माना जाता है कि दीपावली के दिन अयोध्या के राजा राम अपने चौदह वर्ष के वनवास के पश्चात लौटे थे । अयोध्यावासियों का हृदय अपने परम प्रिय राजा के आगमनसे प्रफुल्लित हो उठा था । श्रीराम के स्वागत में अयोध्या वासियों ने घी के दीपक जलाए ।




आपको देश, दुनिया की रोचक तथ्य की जानकारी प्राप्त कराते रहेंगे | आप से निवेदन है हमारे वेब पेज पर बने रहे | 

और अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज को देखते रहे | और Instagram में follow करना न भूले |

No comments:

Post a Comment